Hindi

'मैं अपनी मां की हत्यारन हूं, आज तिल-तिल कर मर रही हूं'

बॉबी डार्लिंग ने एक बातचीत के दौरान खुद अपनी मां की मौत का जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने खुद हत्यारन बताते हुए मां से जुड़ी यादें शेयर की। पढ़िए बॉबी डार्लिंग ने क्या कुछ कहा...

Hindi

जब टूटा बॉबी डार्लिंग की मां का दिल

सिद्धार्थ कनन से बातचीत में बॉबी ने बताया कि उनकी मां उनसे बेहद प्यार करती थीं। लेकिन जब 1988 में वे उनकी शादी की ज्वैलरी चुराकर दिल्ली वाले घर से भागीं तो उनका दिल टूट गया था।

Image credits: Facebook
Hindi

नहीं जानती थीं कैसे बेचते हैं ज्वैलरी

बॉबी ने बताया कि वे बहुत छोटी थीं। नहीं जानती थीं कि ज्वैलरी कैसे बेचते है। वे सुनार के पास गईं। उसने ज्वैलरी ली और तुरंत भट्टी में डाल दी। उन्हें सोचने का दूसरा मौका भी ना दिया।

Image credits: Facebook
Hindi

मम्मी ने कहा था- सत्यानाश हो जाए

बकौल बॉबी, "जब मैं फॉरेन से वापसी आई तो पापा ने बताया कि मम्मी ने मुझे कहा था, 'तेरा सत्यानाश हो जाए।' फिर मैंने पासपोर्ट बनवाया कमला नगर में और हांगकांग चली गई।"

Image credits: Facebook
Hindi

फ्लाइट लैंड हुई तो नहीं जानती थीं कहां रुकना है

बॉबी ने रोते हुए आगे कहा, "जब फ्लाइट लैंड हुई, मुझे पता नहीं था कि मुझे कहां रुकना है? स्टे कहां करूंगी? क्या कहूंगी।"

Image credits: Facebook
Hindi

मम्मी को फोन करती थीं, लेकिन...

बॉबी ने बताया कि हांगकांग से वे अपनी मां को कॉल करती थीं और बताती थीं कि वे उन्हें और उनके हाथ के खाने को कितना याद करती थीं। लेकिन उनकी मम्मी उस वक्त तक बेहद टूट गई थीं।

Image credits: Facebook
Hindi

बॉबी डार्लिंग के गम में बीमार थीं उनकी मां

बकौल बॉबी, "वे एक बीमारी से जूझ रही थीं, जहां उनकी किडनियां डैमेज हो गई थीं और वो मेरे गम में थीं। मेरे गम में चली गई। मैं अपनी मां की मौत के लिए ज़िम्मेदा हूं।"

Image credits: Facebook
Hindi

बॉबी डार्लिंग ने खुद को हत्यारन बताया

बॉबी डार्लिंग ने आगे कहा, "मैं हत्यारन हूं। मैं आज तिल-तिल करके मर रही हूं। नींद नहीं आती मुझे रात को।"

Image credits: Facebook
Hindi

बॉबी डार्लिंग ने इन फिल्मों में किया काम

बॉबी डार्लिंग ने एक्ट्रेस के तौर पर 'क्या कूल हैं हम', 'अपना सपना मनी मनी' और सुपर मॉडल' जैसी बॉलीवुड फिल्मों के अलावा कई टीवी शो और साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम किया है।

Image credits: Facebook

कौन है बॉलीवुड का ये स्टार किड, जिसके खाते में हिट से ज्यादा फ्लॉप

Sitaare Zameen Par Collection: आमिर की मूवी ने छठें दिन क्या कमाया?

किस उम्र और फिल्म से किया था करिश्मा कपूर ने डेब्यू, कौन था पहला हीरो?

सितारे ज़मीन पर पहले सोमवार की कमाई में 2025 की टॉप 5 फिल्मों में कहां?