बॉबी डार्लिंग ने एक बातचीत के दौरान खुद अपनी मां की मौत का जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने खुद हत्यारन बताते हुए मां से जुड़ी यादें शेयर की। पढ़िए बॉबी डार्लिंग ने क्या कुछ कहा...
सिद्धार्थ कनन से बातचीत में बॉबी ने बताया कि उनकी मां उनसे बेहद प्यार करती थीं। लेकिन जब 1988 में वे उनकी शादी की ज्वैलरी चुराकर दिल्ली वाले घर से भागीं तो उनका दिल टूट गया था।
बॉबी ने बताया कि वे बहुत छोटी थीं। नहीं जानती थीं कि ज्वैलरी कैसे बेचते है। वे सुनार के पास गईं। उसने ज्वैलरी ली और तुरंत भट्टी में डाल दी। उन्हें सोचने का दूसरा मौका भी ना दिया।
बकौल बॉबी, "जब मैं फॉरेन से वापसी आई तो पापा ने बताया कि मम्मी ने मुझे कहा था, 'तेरा सत्यानाश हो जाए।' फिर मैंने पासपोर्ट बनवाया कमला नगर में और हांगकांग चली गई।"
बॉबी ने रोते हुए आगे कहा, "जब फ्लाइट लैंड हुई, मुझे पता नहीं था कि मुझे कहां रुकना है? स्टे कहां करूंगी? क्या कहूंगी।"
बॉबी ने बताया कि हांगकांग से वे अपनी मां को कॉल करती थीं और बताती थीं कि वे उन्हें और उनके हाथ के खाने को कितना याद करती थीं। लेकिन उनकी मम्मी उस वक्त तक बेहद टूट गई थीं।
बकौल बॉबी, "वे एक बीमारी से जूझ रही थीं, जहां उनकी किडनियां डैमेज हो गई थीं और वो मेरे गम में थीं। मेरे गम में चली गई। मैं अपनी मां की मौत के लिए ज़िम्मेदा हूं।"
बॉबी डार्लिंग ने आगे कहा, "मैं हत्यारन हूं। मैं आज तिल-तिल करके मर रही हूं। नींद नहीं आती मुझे रात को।"
बॉबी डार्लिंग ने एक्ट्रेस के तौर पर 'क्या कूल हैं हम', 'अपना सपना मनी मनी' और सुपर मॉडल' जैसी बॉलीवुड फिल्मों के अलावा कई टीवी शो और साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम किया है।