Hindi

कौन है यह स्टार, जिसके ससुर को हुआ था 20 साल छोटी एयरहोस्टेस से प्यार?

Hindi

बॉबी देओल की लाइफ का दिलचस्प किस्सा

बॉबी देओल की जिंदगी से जुड़े कई रोचक किस्से हैं, जिनके बारे में उनके फैन्स ज्यादा नहीं जानते हैं। ऐसा ही एक किस्सा उनके ससुर देविंदर आहूजा से जुड़ा हुआ है।

Image credits: Social Media
Hindi

20 साल छोटी एयरहोस्टेस को दिल दे बैठे थे देविंदर आहूजा

बॉबी देओल के ससुर देविंदर आहूजा 20 साल छोटी एयरहोस्टेस को दिल दे बैठे थे। यह 1995 की बात है। उस वक्त इस प्रेम कहानी ने पूरे आहूजा परिवार को हिलाकर रख दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

गर्लफ्रेंड संग अलग रहने लगे थे देविंदर आहूजा

बताया जाता है कि एयरहोस्टेस से अफेयर के चलते देविंदर आहूजा का पत्नी से खूब झगड़ा हुआ था। बाद में देविंदर आहूजा गर्लफ्रेंड के साथ अलग रहने लगे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

देविंदर आहूजा के बेटे विक्रम हो गए थे उनके खिलाफ

बॉबी देओल के साले और देविंदर आहूजा के बेटे विक्रम आहूजा पूरे मामले में अपनी मां को सपोर्ट कर रहे थे। वहीं बॉबी और उनकी पत्नी तान्या देविंदर के साथ थे।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉबी देओल की साली भी दुविधा में पड़ गई थी

देविंदर आहूजा की बेटी बेटी मुनिषा की शादी उसी वक्त हो रही थी। देविंदर ने उनके सामने शर्त रख दी कि अगर उनकी पत्नी और बेटे को शादी में बुलाया गया तो वे इसमें शामिल नहीं होंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉबी देओल के साले विक्रम संपत्ति से बेदखल हुए

जब बेटे विक्रम ने अफेयर का विरोध किया तो बात बिगड़ती गई और उस मुकाम पर पहुंच गई, जब देविंदर आहूजा ने उन्हें अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या बॉबी देओल को मिली विक्रम की संपत्ति

दावा किया जाता है कि देविंदर आहूजा ने बेटे विक्रम के हिस्से की संपत्ति बॉबी और उनकी पत्नी तान्या के नाम कर दी थी। हालांकि, खुद बॉबी ने इस खबर को निराधार बताया था।

Image credits: Social Media
Hindi

देविंदर के अंतिम संस्कार पर हुआ था विवाद

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, विक्रम आहूजा ने दावा किया था कि देविंदर के करीबी दोस्त रवि किशन अग्रवाल और तानिया ने उन्हें उनके पिता का अंतिम संस्कार नहीं करने देना चाहते थे।

Image credits: Social Media

Royal फैमिली की बहू,Debut मूवी में पहनी Bikini,बोल्ड सीन ने मचाया बवाल

बॉबी देओल ने इस अंदाज़ में मनाया 55वां बर्थडे, केक पर टिकी सबकी नज़र

ऋतिक रोशन की 11 फ़िल्में 100 CR क्लब में, 2 दिन में फाइटर भी हुई शामिल

Fighter नहीं इन फिल्मों में भी जमकर एक्शन करती नजर आईं दीपिका पादुकोण