बॉबी देओल की जिंदगी से जुड़े कई रोचक किस्से हैं, जिनके बारे में उनके फैन्स ज्यादा नहीं जानते हैं। ऐसा ही एक किस्सा उनके ससुर देविंदर आहूजा से जुड़ा हुआ है।
बॉबी देओल के ससुर देविंदर आहूजा 20 साल छोटी एयरहोस्टेस को दिल दे बैठे थे। यह 1995 की बात है। उस वक्त इस प्रेम कहानी ने पूरे आहूजा परिवार को हिलाकर रख दिया था।
बताया जाता है कि एयरहोस्टेस से अफेयर के चलते देविंदर आहूजा का पत्नी से खूब झगड़ा हुआ था। बाद में देविंदर आहूजा गर्लफ्रेंड के साथ अलग रहने लगे थे।
बॉबी देओल के साले और देविंदर आहूजा के बेटे विक्रम आहूजा पूरे मामले में अपनी मां को सपोर्ट कर रहे थे। वहीं बॉबी और उनकी पत्नी तान्या देविंदर के साथ थे।
देविंदर आहूजा की बेटी बेटी मुनिषा की शादी उसी वक्त हो रही थी। देविंदर ने उनके सामने शर्त रख दी कि अगर उनकी पत्नी और बेटे को शादी में बुलाया गया तो वे इसमें शामिल नहीं होंगे।
जब बेटे विक्रम ने अफेयर का विरोध किया तो बात बिगड़ती गई और उस मुकाम पर पहुंच गई, जब देविंदर आहूजा ने उन्हें अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया था।
दावा किया जाता है कि देविंदर आहूजा ने बेटे विक्रम के हिस्से की संपत्ति बॉबी और उनकी पत्नी तान्या के नाम कर दी थी। हालांकि, खुद बॉबी ने इस खबर को निराधार बताया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, विक्रम आहूजा ने दावा किया था कि देविंदर के करीबी दोस्त रवि किशन अग्रवाल और तानिया ने उन्हें उनके पिता का अंतिम संस्कार नहीं करने देना चाहते थे।