2024 में अभी तक जो भी फिल्में रिलीज हुई है। उनमें सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म ऋतिक रोशन की फाइटर है। फिल्म ने 337.20 करोड़ कमाए।
भले ही ऋतिक रोशन की फाइटर ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की, लेकिन इसे हिट कैटेगिरी में नहीं माना जा रहा। इसकी वजह से फिल्म अपनी लागत के हिसाब से नहीं कमा पाई।
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से सभी को काफी उम्मीदें थी। हालांकि, ये भी कमाल नहीं दिखा पाई। हफ्तेभर में भी मूवी 100 करोड़ क्लब में शामिल नहीं हुई।
2024 का चौथा महीना चल रहा है और अभी तक बॉलीवुड से ऐसी कोई फिल्म नहीं जिसे ब्लॉकबस्टर कहा जा सके। इसी को देखते हुए कहा जा रहा है कि इंडस्ट्री को एक बंपर हिट की जरूरत है।
2024 की टॉप फिल्मों की बात करें तो इसमें फाइटर, शैतान, क्रू, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया और आर्टिकल 370 हैं। पांचों का कुल कलेक्शन 940 करोड़ हैं।
2024 में अभी तक सिर्फ 2 ही फिल्मों को हिट कैटेगिरी में माना जा रहा है और वो है अजय देवगन की शैतान और यामी गौतम की आर्टिकल 370।
अजय देवगन की शैतान को 65 करोड़ के बजट में बनाया गया और इसने 208.70 करोड़ कमाए। यामी गौतम की आर्टिकल 370 को 20 करोड़ बजट में बनाया और इसने 110.57 करोड़ कमाए।
बड़े मियां छोटे मियां को 350 करोड़ के बजट में बनाया और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर होती दिख रही है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि मूवी को लागत निकलना भी मुश्किल होगा।
अप्रैल खत्म होने में अभी 11 दिन बाकी हैं और इन दिनों में ऐसी कोई बड़ी फिल्म रिलीज हो रही, जो बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड का सूखा मिटा सके।