Hindi

बॉलीवुड को चाहिए बंपर HIT, 2024 की FIGHTER-BMCM नहीं HIT कैटेगिरी में

Hindi

2024 में बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड का हाल

2024 में अभी तक जो भी फिल्में रिलीज हुई है। उनमें सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म ऋतिक रोशन की फाइटर है। फिल्म ने 337.20 करोड़ कमाए।

Image credits: instagram
Hindi

HIT कैटेगिरी में नहीं ऋतिक रोशन की Fighter

भले ही ऋतिक रोशन की फाइटर ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की, लेकिन इसे हिट कैटेगिरी में नहीं माना जा रहा। इसकी वजह से फिल्म अपनी लागत के हिसाब से नहीं कमा पाई।

Image credits: instagram
Hindi

अक्षय कुमार की BMCM ने फेरा उम्मीदों पर पानी

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से सभी को काफी उम्मीदें थी। हालांकि, ये भी कमाल नहीं दिखा पाई। हफ्तेभर में भी मूवी 100 करोड़ क्लब में शामिल नहीं हुई।

Image credits: instagram
Hindi

बॉलीवुड को चाहिए बंपर HIT

2024 का चौथा महीना चल रहा है और अभी तक बॉलीवुड से ऐसी कोई फिल्म नहीं जिसे ब्लॉकबस्टर कहा जा सके। इसी को देखते हुए कहा जा रहा है कि इंडस्ट्री को एक बंपर हिट की जरूरत है।

Image credits: instagram
Hindi

2024 की टॉप 5 फिल्में

2024 की टॉप फिल्मों की बात करें तो इसमें फाइटर, शैतान, क्रू, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया और आर्टिकल 370 हैं। पांचों का कुल कलेक्शन 940 करोड़ हैं।

Image credits: instagram
Hindi

2024 की 2 फिल्में HIT कैटिगिरी में

2024 में अभी तक सिर्फ 2 ही फिल्मों को हिट कैटेगिरी में माना जा रहा है और वो है अजय देवगन की शैतान और यामी गौतम की आर्टिकल 370।

Image credits: instagram
Hindi

शैतान-आर्टिकल 370 कमाई-बजट

अजय देवगन की शैतान को 65 करोड़ के बजट में बनाया गया और इसने 208.70 करोड़ कमाए। यामी गौतम की आर्टिकल 370 को 20 करोड़ बजट में बनाया और इसने 110.57 करोड़ कमाए।

Image credits: instagram
Hindi

350 करोड़ की BMCM ढेर

बड़े मियां छोटे मियां को 350 करोड़ के बजट में बनाया और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर होती दिख रही है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि मूवी को लागत निकलना भी मुश्किल होगा।

Image credits: instagram
Hindi

अप्रैल के बाकी 11 दिन भी रहेंगे सूखे

अप्रैल खत्म होने में अभी 11 दिन बाकी हैं और इन दिनों में ऐसी कोई बड़ी फिल्म रिलीज हो रही, जो बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड का सूखा मिटा सके।

Image Credits: instagram