Hindi

2000 के दशक की वो 6 खूबसूरत एक्ट्रेस, आज जी रही गुमनामी की जिंदगी

Hindi

अब लाइम लाइट से दूर ग्लैमरस एक्ट्रेस

2000 के दशक में बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस ने एंट्री की थी, इन्होंने कई हिट फिल्में भी दी। लेकिन अब ये हीरोइन गुमनामी के अंधेरे में खो गई हैं।

Image credits: instagram
Hindi

Ayesha Takia

टार्ज़न: द वंडर कार" से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली आएशा टाकिया की पहचान चुलबुली एक्ट्रेस के तौर पर बनी थी।

Image credits: insta
Hindi

सलमान खान के साथ दी हिट मूवी

वांटेड में सलमान खान के अपोजिट लीड एक्ट्रेस का रोल निभाने वाली चुलबुली आएशा टाकिया ने डोर में गंभीर किरदार निभाया था।

Image credits: insta
Hindi

अब मुस्लिम हो गई आएशा टाकिया

शादी के आएशा टाकिया अपनी फैमिली के साथ व्यस्त हो गईं। कई रिपोर्टस में दावा किया गया कि उन्होंनेा इस्लाम कुबूल कर लिया है। 

Image credits: social media
Hindi

Gracy Singh

"लगान" में आमिर खान के अपोजिट लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाने वाली ग्रेसी सिंह को "मुन्नाभाई एम.बी.बी.एस." में काम करने का मौका मिला था

Image credits: instagram
Hindi

टीवी इंडस्ट्री में भी आजमाई किस्मत

लगान, मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसी हिट मूवी देने के बावजूद उन्हें बस कैमियो रोल ही ऑफर हुए। वे टीवी के डेली सोप "संतोषी मां" में भी नजर आईं थी।

Image credits: Instagram
Hindi

Esha Deol

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने साल 2002 में "कोई मेरे दिल से पूछे" से डेब्यू किया था। धूम में काम करने के बावजूद उन्हें इसका क्रेडिट नहीं मिला ।

Image credits: Social Media
Hindi

मैरिड लाइफ में विजी ईशा देओल

ईशा देओल ने नो एंट्री जैसी फिल्मों में भी काम किया, लेकिन वे साइड एक्ट्रेस बनकर ही रह गईं। इसके बाद उन्हें रोल मिलने कम हो गए। वे अब बच्चों की परवरशि में विजी हैं।

Image credits: Esha Deol/instagram
Hindi

lara dutta

पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता ने अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा स्टारर "अंदाज़" से डेब्यू किया था। उन्होंने सलमान खान के साथ पार्टनर में भी काम किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

बच्ची के साथ खुश लारा दत्ता

टेनिस स्टार महेश भूपति के साथ शादी और बेटी के जन्म के बाद बॉलीवुड से उनकी दूरी बढ़ती गई। वे अब हैप्पी मैरिड लाइफ में खुश हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

Isha Koppikar

ऋतिक रोशन की "फिजा" से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली ईशा कोप्पिकर भी कुछ फिल्मों के बाद वापस साउथ में एक्टिव हो गईं।

Image credits: Instagram

2025 में इन फिल्मों से तहलका मचाएंगे 8 STARS, तोड़ेंगे सारे रिकॉर्ड

सलमान खान की 10 सबसे डिजास्टर फ़िल्में, 5 तो 1 करोड़ भी ना कमा सकीं

PHOTOS: इतना लैविश है Anil Kapoor का 38 साल पुराना बंगला

बॉलीवुड के सबसे बड़े कपूर खानदान से क्या है Anil Kapoor का रिश्ता?