Hindi

Pushpa 2 ही नहीं DEC 2024 में आ रहीं 8 धांसू मूवी, Amir khan भी तैयार

Hindi

दिसंबर में होगी फुल टू एंटरटेनमेंट

साल 2024 बॉलीवुड के लिए मिला जुला रहा, अब फिल्म मेकर की पूरी उम्मीदें दिसंबर पर टिक गईं हैं। इस महीने कई बड़ी फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

पुष्पा 2: द रूल

अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहद फासिल स्टारर पुष्पा 2: द रूल का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। 500 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी ये मूवी 5 दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार है।

Image credits: Social Media
Hindi

baby john

वरुण धवन और साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश स्टारर ये मूवी 25 दिसंबर को रिलीज होगी। बेबी जॉन 2016 की तमिल फिल्म थेरी का हिंदी रूपांतरण है, जिसका डायरेक्शन एटली ने किया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

welcome to the jungle

अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, संजय दत्त जैसे स्टार से सजी  कॉमेडी मूवी 20 दिसंबर को रिलीज होगी। इसका डायरेक्शन अहमद खान ने किया है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

छावा

शिवाजी महाराज काल के बड़े योद्दा शंभाजी महाराज पर बेस्ड फिल्म 'छावा' 6 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होगी । 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

वनवास (Vanvaas)

नाना पाटेकर की मूवी 'वनवास' 25 दिसंबर को रिलीज होगी । अनिल शर्मा का बेटा उत्कर्ष इस मूवी में लीड रोल में होगा।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

जीरो से रीस्टार्ट

12वीं फेल के बाद विक्रांत मैसी स्टार बन गए हैं। एजुकेशन पर बेस्ड उनकी एक और फिल्म 'जीरो से रीस्टार्ट' दिसंबर के लास्ट वीक में रिलीज हो सकती है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

Sitaare Zameen Par

आमिर खान प्रोडक्शन की सितारे जमीन पर एक स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी है। संभवतय: 25 दिसंबर 2024 को रिलीज हो सकती है। आमिर खान, दर्शील सफारी. जेनेलिया देशमुख लीड रोल में हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA

इन 10 फिल्मों के लिए मनहूस साबित हुआ 2024, मेकर्स के डुबे करोड़ों

कम हाइट की 10 हीरोइनों का बॉलीवुड में जलवा, एक है 4600 Cr की मालकिन

मर्दों के बीच अकेली हीरोइन, 2024 में भरा अपनी फीस से भी ज्यादा TAX!

2025 के लिए जनवरी से दिसंबर तक सब लॉक, जानिए कब कौनसी फिल्म होगी रिलीज