सिनेमा जगत में ऐसा माना जाता है कि 3 खान यानी सलमान, आमिर और शाहरुख खान राज करते हैं। ये तीनों ऐसे स्टार्स है, जिन्होंने सबसे ज्यादा हिट फिल्में दी है।
बॉलीवुड में सलमान, शाहरुख और आमिर के अलावा एक खान और रहा जिसने इन तीनों से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर कमाई की और वो है इरफान खान। हालांकि, अब वे दुनिया में नहीं है।
इरफान खान ने ना केवल बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी अपना जलवा दिखाया। उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर इतनी कमाई की जितना सलमान-शाहरुख-आमिर का कुल बिजनेस भी नहीं है।
इरफान खान ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 25000 करोड़ का कलेक्शन किया। उनकी फिल्म हॉलीवुड फिल्मों ने 22350 करोड़ कमाए थे।
इरफान खान की फिल्म जुरासिक वर्ल्ड, द अमेजिंग स्पाइडर-मैन, स्लमडॉग मिलियनेयर और लाइफ ऑफ पाई के ने 22350 करोड़ और इसमें बॉलीवुड फिल्मों का कलेक्शन जोड़कर यह 25000 करोड़ है
सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शाहरुख खान (8500 करोड़) सलमान (7000 करोड़) और आमिर (6500 करोड़) भी इरफान खान से पीछे हैं। तीनों की कुल ग्लोबल कमाई 22000 करोड़ है।
इरफान खान ने हैदर, पीकू, हिंदी मीडियम, लंच बॉक्स, पान सिंह तोमर लाइफ इन ए मेट्रो सहित कई हिट फिल्में दी। उनकी कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल भी नहीं हुई।