Bollywood

Box Office: 2023 के मुकाबले JAN 2024 का कलेक्शन,इन फिल्मों ने बचाई लाज

Image credits: Social Media

जनवरी 2024 ने किया बॉलीवुड को निराश

साल 2024 में हिंदी फ़िल्में पिछले साल 2023 की कमाई का 50% भी नहीं कमा पाई हैं।

Image credits: Social Media

फाइटर ने बचाई इज्जत

जनवरी 2024 में, रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर ने ठीक-ठाक कमाई की है।

Image credits: instagram

उम्मीद पर खऱी नहीं उतरी फाइटर

जनवरी 2024 पिछले चार सालों में  सबसे कम कमाई  करने वाला  पहला महीना है। फाइटर से जितनी उम्मीद थी वह उतनी बेहतर साबित नहीं हुई है ।

Image credits: instagram

जनवरी 2024 में रिलीज़ हुईं 4 फिल्में

इस महीने में चार रिलीज़ हुईं जिनमें दो साउथ इंडिया की दो हिंदी फ़िल्में शामिल थीं। साल की शुरुआत धनुष की कैप्टन मिलर से हुई, जिसके डब हिंदी वर्जन ने 3.05 करोड़ का कलेक्शन किया।

Image credits: Social Media

मैरी क्रिसमस हुई फ्लॉप

12 जनवरी को रिलीज़ विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की मैरी क्रिसमस ने महज़ 13.64 करोड़ का कलेक्शन किया है।

Image credits: Social Media

हनुमान ने किया शानदार कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस पर तेजा सज्जा की हनुमान ने हिंदी डब वर्जन में 44.44 करोड़ का कलेक्शन किया है, कम बजट की ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई है।

Image credits: Instagram

फाइटर ने 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार

जनवरी महीने की आखिरी रिलीज़ ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर थी, जिसने अब तक 131.10 करोड़ का कलेक्शन किया है।

Image credits: Social Media

जनवरी 2023 से 65% कम

इस साल, 2024 में चार हिंदी रिलीज़ ने कुल 192.23 करोड़ की कमाई की है, जिसमें दो डब  फिल्में भी शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि यह आंकड़ा पिछले साल के कलेक्शन से लगभग 65 फीसदी कम है।

Image credits: Facebook

पठान ने की थी ताबड़तोड़ कमाई

2023 में, जनवरी के महीने ने 554.02 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसमें तीन रिलीज़ शामिल थीं - कुट्टे, वरिसू और पठान, जिनमें से वरिसु एक डब फिल्म थी!

Image credits: instagram