कलई अरसी ( Kalai Arsi) को भारत की पहली स्पेस साइंस पर बनी फिल्म कहा जा सकता है। इसे ए. कासिलिंगम ने डायरेक्ट किया था। एमजी रामचंद्रन, पी. भानुमती ने लीड रोल किया था ।
साल 2022 में आर. माधवन ने 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' फिल्म का डायरेक्शन किया था। इसमें उन्होंने लीड रोल भी किया था। ये मूवी क्रिटिक्स को खासी पसंद आई थी ।
ऋतिक रोशन स्टारर कोई मिल गया ( Koi Mil Gaya) में उड़न तश्तरी और एलियन की कहानी को दिखाया गया था। ये मूवी सुपरहिट साबित हुई थी ।
अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' ( Mission Mangal ) में भारत के मार्स अभियान को पिक्चराइज किया था । इस मूवी को लेकर दर्शकों में ज़बरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिला था।
'टिक टिक टिक' ( tick tick tick ) भी स्पेस साइंस पर बनी थी । हालांकि इसका पिक्चराइजेशन में अतिरेक किया गया थ। यही वजह है कि फिल्म फ्लॉप हो गई थी ।
1967 में टीपी सुंदरम और दारा सिंह ने एक साइंस फिक्शन मूवी 'चांद पर चढ़ाई' बनाई थी । 60 के दशक में इस सब्जेक्ट पर बनी फिल्म में दर्शकों ने कोई रूचि नहीं दिखाई थी।
तेलुगू इंडस्ट्री में भी स्पेस साइंस पर फिल्म बनाई गई है । साल 2018 में ‘अंतरिक्षम 9000 KMPH’ टाइटल से फिल्म बनाई गई थी । ये मूवी एवरेज रही थी।