Hindi

स्टारडम हासिल करना है तो सबसे सॉलिड फॉर्मूला, शॉटगन ने दिया गुरुमंत्र

Hindi

चंकी पांडे हैं बिंदास एक्टर

अनन्या पांडे के पिता चंकी पांडे अपने फंकी अंदाज के साथ बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। वे हर मुद्दे पर खुलकर राय रखते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शत्रुघ्न सिन्हा की बात को रखते हैं याद

चंकी पांडे ने बॉलीवुड स्टार शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में बड़ा खुलासा किया है। शॉटगन द्वारा उन्हें दी गई एक यादगार सलाह को वो अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा बना चुके हैं।

Image credits: instagram
Hindi

टाइम से पहुंचे तो नहीं मिलेगी इज्जत

चंकी ने बताया कि "शत्रु जी ने मुझे एक बहुत अच्छी बात बताई थी, जिसे मैं आज तक फॉलो करता हूं। उन्होंने कहा, 'बेटा, तुम कुछ भी करो, कभी भी कहीं भी समय पर नहीं पहुंचो।

Image credits: instagram
Hindi

कुछ काम ना हो तो भी व्यस्त रहने का बहाना करो

अगर तुम वक्त के पाबंद हो, तो कोई भी तुम्हें इंपोर्टेंस नहीं देगा। अगर तुम जल्दी पहुंच भी जाओ, तो 15 मिनट या उससे ज्यादा टाइम तक कार में रहो। लोगों को इंतजार करवाओ।'"

Image credits: instagram
Hindi

शत्रुघ्न की इस क्वालिटी के हैं फैैन

चंकी पांडे सीनियर एक्टर की याददाश्त के भी मुरीद हैं। उन्होंने बताया कि शत्रुघ्न सिन्हा बिना किसी रिहर्सल के सिर्फ एक बार 10 पेज का डायलॉग पढ़ने के बाद सीधे टेक के लिए जा सकते थे।

Image credits: instagram
Hindi

धर्मेंन्द्र भी हैं चंकी के पसंदीदा स्टार

वहीं धर्मेंद्र के बारे में चंकी ने कहा कि उनकी बॉडी लैंग्वेज से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उनकी सादगी में भी दबंगता और मॉचोमैन वाली इमेज दिखती है।

Image credits: Social Media

अक्षय कुमार-शाहिद कपूर, 2025 के शुरुआती 45 दिन में Flop हुईं 6 फिल्में

1999 की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में, Top 3 में सिर्फ एक खान की मूवीज का कब्ज़ा

बॉलीवुड के 6 स्टार किड्स जिनका करियर रहा फ्लॉप, चौथा नाम चौंका देगा!

कौन है 90 के दशक का सबसे महंगा हीरो, TOP 3 में शाहरुख-सलमान-अक्षय नहीं