अनन्या पांडे के पिता चंकी पांडे अपने फंकी अंदाज के साथ बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। वे हर मुद्दे पर खुलकर राय रखते हैं।
चंकी पांडे ने बॉलीवुड स्टार शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में बड़ा खुलासा किया है। शॉटगन द्वारा उन्हें दी गई एक यादगार सलाह को वो अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा बना चुके हैं।
चंकी ने बताया कि "शत्रु जी ने मुझे एक बहुत अच्छी बात बताई थी, जिसे मैं आज तक फॉलो करता हूं। उन्होंने कहा, 'बेटा, तुम कुछ भी करो, कभी भी कहीं भी समय पर नहीं पहुंचो।
अगर तुम वक्त के पाबंद हो, तो कोई भी तुम्हें इंपोर्टेंस नहीं देगा। अगर तुम जल्दी पहुंच भी जाओ, तो 15 मिनट या उससे ज्यादा टाइम तक कार में रहो। लोगों को इंतजार करवाओ।'"
चंकी पांडे सीनियर एक्टर की याददाश्त के भी मुरीद हैं। उन्होंने बताया कि शत्रुघ्न सिन्हा बिना किसी रिहर्सल के सिर्फ एक बार 10 पेज का डायलॉग पढ़ने के बाद सीधे टेक के लिए जा सकते थे।
वहीं धर्मेंद्र के बारे में चंकी ने कहा कि उनकी बॉडी लैंग्वेज से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उनकी सादगी में भी दबंगता और मॉचोमैन वाली इमेज दिखती है।