Hindi

90s में फिल्मों की जान थे ये 10 सपोर्टिंग स्टार्स, जानिए अब कहां हैं?

Hindi

रजत बेदी

54 साल के रजत 1998 में '2001' से फिल्मों में आए और फिर 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' और 'कोई मिल गया' जैसी फिल्मों में दिखे। रजत पिछली बार तेलुगु फिल्म 'अहिंसा' (2023) में नज़र आए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

दिनेश हिंगू

90 के दशक में 'तकदीरवाला', 'कुली नं. 1', 'जुदाई', 'गुप्त' और 'हेरा फेरी' जैसी फिल्मों में नज़र आए दिनेश हिंगू की पिछली फिल्म 'जस्ट गम्मत' 2015 में आई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

रजाक खान

रजाक खान ने 'इश्क' में नादी दिन्ना चंगेजी जैसे किरदारों से दर्शकों का खूब दिल जीता था। दुर्भाग्य से 1 जून 2016 को 65 साल की उम्र में हार्ट अटक से उनका निधन हो गया।

Image credits: Social Media
Hindi

लक्ष्मीकांत बेर्डे

'मैंने प्यार किया' और 'हम आपके हैं कौन' जैसी फिल्मों में नज़र आए लक्ष्मीकांत अब हमारे बीच नहीं हैं। 16 दिसंबर 2004 को 50 साल की उम्र में किडनी की बीमारी के चलते उनका निधन हो गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

दीपक तिजोरी

दीपक तीजोरी ने 'आशिकी', 'जो जीता वही सिकंदर' और 'दिल तेरा आशिक' जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल किए। उनकी पिछली फिल्म 2018 में आई टॉम डिक एंड हैरी थी। फिलहाल वे फिल्मों से दूर हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कादर खान

कादर खान हमारे बीच नहीं। 21 दिसंबर 2018 को 81 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हुआ। वे 'कुली', 'इंकलाब', 'बोल राधा बोल', 'दूल्हे राजा' और 'आंखे' जैसी 300+ फ़िल्में की।

Image credits: Social Media
Hindi

हरीश पटेल

'डकैत' के तोताराम, 'बोल राधा बोल' के नारंग और 'घातक' में कात्याल के साले जैसे किरदारों में दिखे हरीश पटेल पिछली बार इसी साल आई फिल्म 'अ नाइस इंडियन बॉय' में दिखाई दिए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

जावेद खान अमरोही

जावेद खान अमरोही का 14 फ़रवरी 2023 को 73 साल की उम्र में निधन हो गया। अमरोही को 'सड़क', 'बोल राधा बोल', 'लाडला', 'कुली नं. 1' और 'बड़े मियां छोटे मियां' जैसी फिल्मों में नज़र आए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

शशि किरण

शशि ने 'दिल तेरा आशिक', 'बोल राधा बोल' और 'भूतनाथ' जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण रोल निभाए। हालांकि, फिलहाल वे फिल्मों से लगभग-लगभग गायब ही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

वीजू खोटे

'शोले' के कालिया वीजू खोटे 90 के दशक में 'क्रांतिवीर', 'घातक', 'दूल्हे राजा', 'बड़े मियां छोटे मियां' जैसी फिल्मों में नज़र आए। 30 सितम्बर 2019 को 77 की उम्र में वीजू का निधन हो गया।

Image credits: Social Media

कोई छठी तो कोई 10वीं पास, जानिए कौन हैं B-Town के कम पढ़े लिखे Stars?

Elvish Yadav पर ED का शिकंजा, Snake Venom सप्लाई करना पड़ा महंगा

Ramayan की सीता ने डॉक्टर बनने छोड़ी फिल्में, 2 CR के ऐड को मारी लात

शाहरुख-सलमान खान तक, जानिए कितनी थी B-Town के सेलेब्स की पहली कमाई?