Hindi

20 साल तक इस एक्टर ने जिसे समझा अपनी पत्नी वो निकली किसी और की बीवी

Hindi

डायरेक्टर बना 'आशिकी' एक्टर

1990 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म आशिकी से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले दीपक तिजोरी डायरेक्टर बन गए हैं। उनकी फिल्म टिप्सी 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लॉप रहे दीपक तिजोरी

दीपक तिजोरी ने करियर में कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें किसी भी फिल्म में लीड रोल नहीं मिला। इसी कारण उनके खाते में कोई हिट फिल्म नहीं है, इसका उन्हें आज भी अफसोस है।

Image credits: instagram
Hindi

दीपक तिजोरी की पर्सनल लाइफ

दीपक तिजोरी फिल्मों के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबू चर्चा में रहे हैं। उनकी निजी जिंदगी का एक किस्सा बहुत ही हैरान करने वाला है।

Image credits: instagram
Hindi

दीपक तिजोरी की थी फैशन डिजाइनर से शादी

दीपक तिजोरी ने फैशन डिजाइनर शिवानी तोमर से शादी की थी। कपल की एक बेटी समारा तिजोरी है। लेकिन दीपक की इस शादी का अंत बहुत ज्यादा विवादित रहा।

Image credits: instagram
Hindi

पत्नी से हुआ दीपक तिजोरी का विवाद

2017 में दीपक तिजोरी की पत्नी को शक हुआ कि उनका अपनी योगा टीचर के साथ अफेयर चल रहा है। उन्होंने दीपक को घर से जाने को कहा और यही से दीपक की जिंदगी में तूफान आया।

Image credits: instagram
Hindi

दीपक तिजोरी के उड़े होश

बढ़ते विवाद को देखते हुए दीपक तिजोरी ने पत्नी के खिलाफ एक्शन लेने के बारे में सोची। वे वकील के पास गए। उन्होंने कुछ सबूत इकट्ठा किए तो उन्हें जो पता चला उसे सुनकर उनके होश उड़ गए।

Image credits: instagram
Hindi

शिवानी तोमर नहीं दीपक तिजोरी की पत्नी

शिवानी तोमर की शादी दीपक तिजोरी से पहले किसी और से हुई थी। तलाक लिए बिना ही शिवानी ने दीपक से शादी की। जब असलियत सामने आई तो पता चला कि कानूनी तौर पर शिवानी, दीपक की पत्नी थी।

Image credits: instagram
Hindi

चौंक गए थे दीपक तिजोरी

जिसे पत्नी समझकर सालों साथ रहे दीपक तिजोरी, जब उसकी असलियत सामने आई तो उनके होश उड़ गए थे। असल में वो उनकी पत्नी नहीं थी।

Image credits: instagram
Hindi

दीपक तिजोरी की फिल्में

दीपक तिजोरी ने फिल्में में ज्यादातर साइड रोल ही किए है। उन्होंने अफसाना प्यार का, सड़क, खिलाड़ी, गजब तमाशा, जो जीता वही सिकंदर, पहला नशा, आईना, दिल तेरा आशिक जैसी फिल्में की है।

Image credits: instagram

Shreyas Talpade को हार्ट अटैक,Covid vaccine थी वजह ? एक्टर ने किया फील

MMS लीक वाली कच्चा बदाम गर्ल अब बनेगी सीता, हाथ लगा धांसू प्रोजेक्ट

ब्यूटी ट्रीटमेंट के बाद इस हीरोइन का बुरा हाल,गुब्बारे जैसा फूला चेहरा

World Laughter Day : लोटपोट करती ये 9 फिल्में, 7 में कॉमन है ये एक्टर