Hindi

करोड़ों कमाने वाले सुपरस्टार धर्मेंद्र की कितनी थी पहली सैलरी?

Hindi

हीमैन धर्मेंद्र को अलविदा: एक सफर जिसकी शुरुआत बहुत छोटी थी

बॉलीवुड के दिग्गज धर्मेंद्र अब दुनिया में नहीं रहे। आज भले ही लोग उन्हें सुपरस्टार, लीजेंड और हीमैन के नाम से जानते हों, लेकिन उनकी शुरुआत बेहद छोटी और संघर्ष से भरी थी।

Image credits: Dharmendra/instagram
Hindi

करोड़ों कमाने वाले स्टार की पहली कमाई सिर्फ 51 रुपये

यकीन करना मुश्किल है कि जिन धर्मेंद्र के नाम पर फिल्में चलती थीं, वो कभी अपनी पहली फिल्म के लिए सिर्फ 51 रुपये लेकर काम करते थे। यही छोटी-सी कमाई उनके बड़े सफर की नींव बनी।

Image credits: Dharmendra/instagram
Hindi

बिना किसी एक्टिंग ट्रेनिंग के बने सुपरस्टार

धर्मेंद्र ने कभी कोई अभिनय कोर्स नहीं किया। पंजाब से आए इस साधारण लड़के की जिंदगी तब बदली जब उन्होंने फिल्मफेयर टैलेंट हंट जीत लिया। यहीं से उनके सपनों ने मुंबई की राह पकड़ ली।

Image credits: Dharmendra/instagram
Hindi

सपनों के शहर में कदम, लेकिन रास्ता आसान नहीं था

मुंबई पहुंचते ही उन्हें जल्दी समझ आ गया कि स्टार बनना सपने से कहीं ज्यादा मुश्किल है। न ठहरने की जगह, न खाने के पैसे… मगर हौसला बड़ा था और इसी हौसले ने उन्हें आगे बढ़ने की ताकत दी।

Image credits: dharmendra instagram
Hindi

रोज मीलों पैदल चलकर ऑफिसों के चक्कर लगाते थे

धर्मेंद्र ने इंटरव्यू में बताया था कि वह रोज फिल्म निर्माताओं के ऑफिस जाते थे। पैसे न होने के कारण पार्क की बेंचों या जहां जगह मिले वहां सो जाते थे। खाने के लिए चना सहारा होता था।

Image credits: dharmendra instagram
Hindi

नींद में भी खतरा: मच्छर, कुत्ते और डर से भरी रातें

वो दिन ऐसे थे जब रात में सोते समय उन्हें मच्छरों के काटने और आवारा कुत्तों के डर का सामना करना पड़ता था। लेकिन तमाम मुश्किलों के बीच उन्होंने कभी भी हार मानने का सोचा तक नहीं।

Image credits: dharmendra instagram
Hindi

धर्मेंद्र की पहली फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’

1960 में डायरेक्टर अर्जुन हिंगोरानी ने उन्हें पहली बार मौका दिया। फिल्म का नाम था दिल भी तेरा हम भी तेरे। इसी फिल्म के लिए उन्हें पहली बार 51 रुपये मिले, जो उनकी पहली सैलरी थी।

Image credits: dharmendra instagram
Hindi

51 रुपये से लीजेंड बनने तक: धर्मेंद्र का अमर सफर

51 रुपये कमाने वाला वह नौजवान हिंदी सिनेमा का सुपर स्टार बन गया। संघर्ष की आग में तपकर बना यह सितारा भले ही हमारे बीच न हो, लेकिन उनकी कहानी हमेशा लोगों को मेहनत करना सिखाती रहेगी।

Image credits: dharmendra instagram

कार्तिक आर्यन इन 7 फिल्मों से मचाएंगे तहलका, लिस्ट में एक सीक्वल भी

सोनम कपूर ने मॉर्डन लुक के साथ दिखाया बेबी बंप, स्टाइल पर फिदा पतिदेव

Raid 3 पर बिग अपडेट, ऐसा होगा अजय देवगन का किरदार-शूटिंग डिटेल रिवील

कभी चलता था नाम का सिक्का, लेकिन आज काम के लिए तरस रहे हैं ये 6 STARS