स्पाइरो रजाटोस को द फास्ट एंड द फ्यूरियस, कैप्टन अमेरिका जैसी हॉलीवुड फिल्मों के लिए जाना जाता है। 2011 में वह शाहरुख की फिल्म रा वन का भी हिस्सा रहे हैं।
मशहूर स्टंट डायरेक्टर क्रेग मैक्रे भी जवान की टीम में हैं। उन्होंने मैड मैक्स: फ्यूरी रोड और एवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन जैसी फिल्मों में काम किया है।
मूवी जवान से यानिक बेन भी जुड़े हैं। उन्होंने ट्रांसपोर्टर 3, डनकर्क और इंसेप्शन जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने रईस और टाइगर जिंदा है के एक्शन सीक्वेंस डायरेक्ट किए थे।
नेशनल अवॉर्डी केचा खम्फकडी भी शाहरुख खान की जवान में हैं। उन्होंने बाहुबली 2: द कन्क्लूजन की टीम के साथ भी काम किया है।
सुनील रोड्रिग्स के एक्शन सीक्वेंस काफी हिट है। उन्होंने शेरशाह, सूर्यवंशी जैसी हिट फिल्मों में एक्शन सीक्वंस डिजाइन किए हैं।
अनल अरासु भी अपने एक्शन सीक्वेंस के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने सलमान खान की सुल्तान और किक जैसी फिल्मों में काम किया है।
शाहरुख खान की जवान को 300 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। फिल्म में शाहरुख जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे।
शाहरुख खान की जवान 7 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को साउथ डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया है।
शाहरुख खान पहली बार साउथ एक्ट्रेस नयनतारा के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए नयनतारा भी हिंदी फिल्मों में कदम रख रही है।