Hindi

शाहरुख खान की JAWAN के भयंकर एक्शन सीन्स के पीछे इन 6 का हाथ

Hindi

पॉपुलर स्टंट डायरेक्टर स्पाइरो रजाटोस

स्पाइरो रजाटोस को द फास्ट एंड द फ्यूरियस, कैप्टन अमेरिका जैसी हॉलीवुड फिल्मों के लिए जाना जाता है। 2011 में वह शाहरुख की फिल्म रा वन का भी हिस्सा रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

क्रेग मैक्रे भी जवान की टीम

मशहूर स्टंट डायरेक्टर क्रेग मैक्रे भी जवान की टीम में हैं। उन्होंने मैड मैक्स: फ्यूरी रोड और एवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन जैसी फिल्मों में काम किया है।

Image credits: instagram
Hindi

यानिक बेन भी SRK की जवान में

मूवी जवान से यानिक बेन भी जुड़े हैं। उन्होंने ट्रांसपोर्टर 3, डनकर्क और इंसेप्शन जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने रईस और टाइगर जिंदा है के एक्शन सीक्वेंस डायरेक्ट किए थे।

Image credits: instagram
Hindi

नेशनल अवॉर्डी हैं केचा खम्फकडी

नेशनल अवॉर्डी केचा खम्फकडी भी शाहरुख खान की जवान में हैं। उन्होंने बाहुबली 2: द कन्क्लूजन की टीम के साथ भी काम किया है।

Image credits: instagram
Hindi

हिट है सुनील रोड्रिग्स के एक्शन सीक्वंस

सुनील रोड्रिग्स के एक्शन सीक्वेंस काफी हिट है। उन्होंने शेरशाह, सूर्यवंशी जैसी हिट फिल्मों में एक्शन सीक्वंस डिजाइन किए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अनल अरासु की शानदार स्टाइल

अनल अरासु भी अपने एक्शन सीक्वेंस के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने सलमान खान की सुल्तान और किक जैसी फिल्मों में काम किया है।

Image credits: instagram
Hindi

300 करोड़ में बनी है शाहरुख खान की जवान

शाहरुख खान की जवान को 300 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। फिल्म में शाहरुख जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

7 सितंबर को रिलीज हो रही जवान

शाहरुख खान की जवान 7 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को साउथ डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

SRK पहली बार नयनतारा के साथ

शाहरुख खान पहली बार साउथ एक्ट्रेस नयनतारा के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए नयनतारा भी हिंदी फिल्मों में कदम रख रही है।

Image Credits: instagram