Hindi

कंगना रनौत आखिर क्यों मानती हैं 'धूप' को पार्टी

Hindi

कंगना रनौत की लिए 'सनलाइट' ही है पार्टी

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, उनके पास कभी सनस्क्रीन नहीं रही, 'अगर मुझे सनलाइट मिलती है, तो ये मेरे लिए एक पार्टी होती है ।

Image credits: Kangana Ranaut Instagram
Hindi

कंगना रनौत की दो टूक

कंगना रनौत ने अपने फैंस से कहा कि वह सनस्क्रीन का कभी भी इस्तेमाल नहीं करती हैं।

Image credits: Kangana Ranaut Instagram
Hindi

कंगना रनौत ने शेयर किया वीडियो

20 अगस्त को कंगना ने धूप की अहमियत बताते हुए एक वीडियो क्लिप भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की है ।

Image credits: Kangana Ranaut Instagram
Hindi

कंगना रनौत ने समझाई बाजार की स्ट्रेटजी

कंगना रनौत ने अपनी पोस्ट में कहा कि यह 'पूंजीवाद' का आइडिया है, जिसने हमें सूरज से इतना भयभीत होना सिखाया है ।

Image credits: Kangana Ranaut Instagram
Hindi

कंगना रनौत को मूवी का इंतज़ार

कंगना रनौत साल 2023 में अपनी तमिल मूवी चंद्रमुखी 2 का इंतज़ार कर रही हैं ।

Image credits: Kangana Ranaut Instagram
Hindi

कंगना निभाएगी नर्तकी का किरदार

चंद्रमुखी 2 में वह एक राजा के दरबार में डांसर ( नर्तकी ) का कैरेक्टर प्ले कर रही हैं । ये नर्तकी अपनी खूबसूरती और नृत्य क्षमता के लिए विख्यात है।

Image credits: Kangana Ranaut Instagram
Hindi

सिंतबर में रिलीज़ होगी तमिल फिल्म

कंगना रनौत की चंद्रमुखी 2 फिल्म 19 सितंबर को थिएटर में रिलीज होगी । एक्ट्रेस की पाइपलाइन में तेजस और होम प्रोडक्शन की फिल्म इमरजेंसी भी है।

Image credits: Kangana Ranaut Instagram

क्या सनी देओल सच में कर रहे 'बॉर्डर 2'? खुद बताई खबर की सच्चाई

इन 7 मूवी के बाद साल की 8वीं 100 करोड़ी फिल्म बनी अक्षय कुमार की OMG 2

रणदीप हुड्डा हैं इस खेल के लिए जुनूनी, नेशनल चैंपियनशिप में मिला मेडल

100 करोड़ के क्लब में अक्षय कुमार की 16 फ़िल्में, 'OMG 2' ने भी बनाई जगह