यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जाता था राजेश खन्ना पर निबंध, BBC ने बनाई फिल्म
Bollywood Jul 18 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
राजेश खन्ना थे बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार
राजेश खन्ना ने रुपहले पर्दे पर स्टारडम की एक नई परिभाषा गढ़ी है । उन्हें भारत का पहला सुपरस्टार कहा जाता है। आराधना मूवी के बाद वे बेहद पॉप्युलर हो गए थे।
Image credits: social media
Hindi
जतिन खन्ना ने बदला नाम
राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना है, फिल्मी दुनिया में उन्हें राजेश खन्ना के नाम से ही शोहरत हासिल हुई।
Image credits: social media
Hindi
राजेश खन्ना नाम हुआ बेहद पॉप्युलर
एक दौर था जब लोगों के बीच राजेश खन्ना की ऐसी दीवानगी थी की घरों में बेाटा पैदा होने पर उसका नाम राजेश रखा जाता था।
Image credits: social media
Hindi
राजेश खन्ना ने किया था टेलेंट हंट शो में पार्टीसिपेट
साल 1965 में फिल्मफेयर और यूनाइटेड प्रोड्यूसर्स ने एक टैलेंट हंट शो का आयोजन किया था । इसमें राजेश खन्ना को शॉर्ट लिस्ट किया गया था।
Image credits: social media
Hindi
राजेश खन्ना ने आखिरी खत से किया डेब्यू
साल 1966 में फिल्म आखिरी खत से राजेश खन्ना ने डेब्यू किया था । इस मूवी को ऑस्कर के लिए भी भेजा गया था।
Image credits: social media
Hindi
राजेश खन्ना : नाम ही काफी है
राजेश खन्ना अकले दम पर फिल्में सुपरहिट हो जाती थीं। उन्होंने 100 से ज्यादा सोलो हीरो वाली फिल्मों में काम किया है।
Image credits: social media
Hindi
राजेश खन्ना ने दी लगातार हिट फिल्में
राजेश खन्ना के नाम पर अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। एक्टर ने लगातार 15 सुपरहिट फिल्में दी थी । जो आज भी एक रिकॉर्ड है
Image credits: social media
Hindi
राजेश खन्ना पर पढ़ाया जाता था निबंध
राजेश खन्ना अपने ज़माने में इतने पॉप्युलर स्टार थे कि बॉम्बे यूनिवर्सिटी ने उन पर लिखे निबंध The Charisma of Rajesh Khanna को सिलेबस में शामिल किया था ।
Image credits: Getty
Hindi
राजेश खन्ना पर BBC ने बनाई फिल्म
राजेश खन्ना की पॉप्युलैरटी विदेशो में भी थी ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन ( BBC) ने एक्टर पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म Bombay Superstar in 1974 बनाई थी ।