राजेश खन्ना ने रुपहले पर्दे पर स्टारडम की एक नई परिभाषा गढ़ी है । उन्हें भारत का पहला सुपरस्टार कहा जाता है। आराधना मूवी के बाद वे बेहद पॉप्युलर हो गए थे।
राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना है, फिल्मी दुनिया में उन्हें राजेश खन्ना के नाम से ही शोहरत हासिल हुई।
एक दौर था जब लोगों के बीच राजेश खन्ना की ऐसी दीवानगी थी की घरों में बेाटा पैदा होने पर उसका नाम राजेश रखा जाता था।
साल 1965 में फिल्मफेयर और यूनाइटेड प्रोड्यूसर्स ने एक टैलेंट हंट शो का आयोजन किया था । इसमें राजेश खन्ना को शॉर्ट लिस्ट किया गया था।
साल 1966 में फिल्म आखिरी खत से राजेश खन्ना ने डेब्यू किया था । इस मूवी को ऑस्कर के लिए भी भेजा गया था।
राजेश खन्ना अकले दम पर फिल्में सुपरहिट हो जाती थीं। उन्होंने 100 से ज्यादा सोलो हीरो वाली फिल्मों में काम किया है।
राजेश खन्ना के नाम पर अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। एक्टर ने लगातार 15 सुपरहिट फिल्में दी थी । जो आज भी एक रिकॉर्ड है
राजेश खन्ना अपने ज़माने में इतने पॉप्युलर स्टार थे कि बॉम्बे यूनिवर्सिटी ने उन पर लिखे निबंध The Charisma of Rajesh Khanna को सिलेबस में शामिल किया था ।
राजेश खन्ना की पॉप्युलैरटी विदेशो में भी थी ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन ( BBC) ने एक्टर पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म Bombay Superstar in 1974 बनाई थी ।