'फाइट क्लब: मेम्बर्स ओनली' 19 साल पहले आई वो फ्लॉप फिल्म है, जिसका लगभग हर एक्टर आज लाइमलाइट से दूर हो चुका है।
17 फ़रवरी 2006 को रिलीज हुई 'फाइट क्लब' में 9 एक्टर्स सुनील शेट्टी, सोहेल खान, जायद खान, डिनो मोरिया, रितेश देशमुख, आशीष चौधरी, अश्मित पटेल, राहुल देव और यश टोंक की मुख्य भूमिका थी।
विक्रम चोपड़ा निर्देशित 'फाइट क्लब' में दीया मिर्ज़ा और अमृता अरोड़ा भी लीड रोल में थीं। जबकि कुलभूषण खरबंदा और नेहा धूपिया जैसे कलाकारों का इसमें कैमियो था।
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'फाइट क्लब' का निर्माण तकरीबन 8.25 करोड़ रुपए में हुआ था। जबकि भारत में यह सिर्फ 5.48 करोड़ रुपए ही कमा पाई थी और फ्लॉप साबित हुई थी।
अगर फिल्म के 9 एक्टर्स की बात करें तो इनमें से सिर्फ रितेश देशमुख ऐसे हैं, जो पूरी तरह अब भी एक्टिव हैं। बाकी 8 बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होकर लगभग गायब हो चुके हैं।
'फाइट क्लब' की दोनों हीरोइनें दीया मिर्ज़ा और अमृता अरोड़ा फिल्मों के लिहाज से अब लाइमलाइट में नहीं हैं। दोनों शादी कर सेटल हो चुकी हैं और अपनी फैमिलीज और बिजनेस को समय दे रही हैं।