Hindi

9 हीरो, 2 हीरोइन वाली वो Flop Film, जो बजट निकालने से भी कोसों दूर रही

Hindi

19 साल पहले आई फ्लॉप फिल्म

'फाइट क्लब: मेम्बर्स ओनली' 19 साल पहले आई वो फ्लॉप फिल्म है, जिसका लगभग हर एक्टर आज लाइमलाइट से दूर हो चुका है।

Image credits: Facebook
Hindi

9 एक्टर्स ने निभाया था फिल्म में मुख्य किरदार

17 फ़रवरी 2006 को रिलीज हुई 'फाइट क्लब' में 9 एक्टर्स सुनील शेट्टी, सोहेल खान, जायद खान, डिनो मोरिया, रितेश देशमुख, आशीष चौधरी, अश्मित पटेल, राहुल देव और यश टोंक की मुख्य भूमिका थी।

Image credits: Facebook
Hindi

फिल्म में दो हीरोइनों का भी लीड रोल था

विक्रम चोपड़ा निर्देशित 'फाइट क्लब' में दीया मिर्ज़ा और अमृता अरोड़ा भी लीड रोल में थीं। जबकि कुलभूषण खरबंदा और नेहा धूपिया जैसे कलाकारों का इसमें कैमियो था।

Image credits: Facebook
Hindi

बॉक्स ऑफिस पर पर फ्लॉप रही थी 'फाइट क्लब'

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'फाइट क्लब' का निर्माण तकरीबन 8.25 करोड़ रुपए में हुआ था। जबकि भारत में यह सिर्फ 5.48 करोड़ रुपए ही कमा पाई थी और फ्लॉप साबित हुई थी।

Image credits: Facebook
Hindi

फिल्म के 9 में से सिर्फ एक एक्टर ही फिल्मों में पूरी तरह एक्टिव

अगर फिल्म के 9 एक्टर्स की बात करें तो इनमें से सिर्फ रितेश देशमुख ऐसे हैं, जो पूरी तरह अब भी एक्टिव हैं। बाकी 8 बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होकर लगभग गायब हो चुके हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

फिल्म की दोनों एक्ट्रेस भी अब लाइमलाइट में नहीं

'फाइट क्लब' की दोनों हीरोइनें दीया मिर्ज़ा और अमृता अरोड़ा फिल्मों के लिहाज से अब लाइमलाइट में नहीं हैं। दोनों शादी कर सेटल हो चुकी हैं और अपनी फैमिलीज और बिजनेस को समय दे रही हैं।

Image credits: Facebook

जिस साल रिलीज हुई थी 'Gadar', ये थीं उस साल की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में

वो 8 एक्टर जिन्हें साजिद नाडियावाला ने बनाया सुपरस्टार,मानते हैं एहसान

पहले वीकेंड पर Chhaava ने छुड़ाए 8 फिल्मों के छक्के, बनाया यह रिकॉर्ड

कार्तिक आर्यन की Shehzada के 8 दमदार डायलॉग