ऋतिक रोशन स्टारर 'फाइटर' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर चार दिन में 123.60 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
'फाइटर' 4 दिन के कलेक्शन के साथ ही ऋतिक रोशन की 5वीं सबसे कमाऊ फिल्मों में शामिल हो गई है। इसने उनकी दो 100 करोड़ी फिल्मों को भी पछाड़ दिया है।
2019 में रिलीज हुई 'सुपर 30' फिलहाल ऋतिक रोशन की चौथी सबसे कमाऊ फिल्म है। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 146.94 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
ऋतिक रोशन की 5 सबसे कमाऊ फिल्मों में तीसरे पायदान पर 2014 में आई 'बैंग बैंग' है। फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 181.03 करोड़ रुपए रहा था।
ऋतिक रोशन की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म 'कृष 3' है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 244.92 करोड़ रुपए कमाने वाली यह फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी।
2019 में रिलीज हुई 'वॉर' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 318 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। यह ऋतिक रोशन की अब तक की सबसे कमाऊ फिल्म है।
ऋतिक रोशन की 'फाइटर' ने 100 करोड़ी फिल्मों 'अग्ग्निपथ' और 'काबिल' को पछाड़ दिया है। दोनों फिल्मों ने लाइफटाइम क्रमशः 115 करोड़ और 103.84 करोड़ रुपए कमाए थे।