Hindi

'हिंदी मीडियम' की ये फिल्में देखकर भूल जाएंगे 'इंग्लिश विंग्लिश'

Hindi

14 सितंबर को हिंदी दिवस का सेलीब्रेशन

भारत में 14 सितंबर को हिंदी दिवस ( Hindi Diwas 2023 ) मनाया जाता है। हिंदी को आगे ले जाने में बॉलीवुड मूवी का भी अहम योगदान है।

Image credits: adobe stock
Hindi

चुपके-चुपके ( Chupke-Chupke 1975)

बॉलीवुड में 90 के दशक तक हिंदी का ही बोलबाला था । साल 1975 में आई 'चुपके-चुपके' में धर्मेंद ने डॉ. परिमल त्रिपाठी का किरदार निभाया था । उनकी हिंदी के डायलॉग आज भी पॉप्युलर हैं।

Image credits: social media
Hindi

हिंदी के साथ उर्दू का मिक्स

बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मों की लैंग्वेज हिंदी ही होती है।  हालांकि इसमें उर्दू और इंग्लिश भी मिक्स होती है।

Image credits: social media
Hindi

हिंदी की अहमियत बताती है फिल्में

बॉलीवुड में हिंदी की इंपोर्टेस को बताती कुछ फिल्मों की जानकारी हम आपको इस खबर में शेयर कर रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

इंग्लिश विंग्लिश (English Vinglish-2012)

दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी एक्टिंग के अलावा संवाद अदायगी के लिए जानी जाती हैं । 'इंग्लिश विंग्लिश' में उन्हें हिंदी बोलने की वजह से शर्मिंदगी उठानी पड़ती है।

Image credits: social media
Hindi

इंग्लिश- विंग्लिश में बताई हिंदी की अहमियत

इंग्लिश- विंग्लिश  फिल्म में श्रीदेवीे हिंदी मीडियम से पढ़ी होने के बावजूद इंग्लिश बोलने में महारत हासिल करती है।

Image credits: social media
Hindi

गोलमाल ( Golmaal 1979)

अमोल पालेकर की हिंदी पर बेहतरीन पकड़ रही है। इसकी नमूना 'गोलमाल' में देखने को मिलता है। गोलमाल मूवी में ऑफिस में हिंदी के इस्तेमाल की अहमियत को दिखाया गया है।

Image credits: social media
Hindi

हिंदी मीडियम ( Hindi Medium-2017)

इरफान खान उर्दू के साथ हिंदी में भी डायलॉग डिलीवरी के लिए जाने जाते थे। इस फिल्म में इंग्लिश की उपयोगिता के बीच 'हिंदी मीडियम' की अहमियत को दिखाया गया है।

Image credits: social media
Hindi

नमस्ते लंदन ( Namastey London-2007)

'नमस्ते लंदन' में अक्षय कुमार एक दृश्य में नायिका कैटरीना कैफ के विदेशी दोस्त को अपनीहिंदी की महत्वता बताते हैं । शुध्द हिंदी में उनकी डायलॉग डिलीवरी बेहद पसंद की गई ।

Image Credits: social media