Hindi

बॉलीवुड मूवी में भी दिखा बाढ़ का कहर, त्रासदी पर बनी ये फिल्में

Hindi

बाढ त्रासदी पर बनी कई फिल्में

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बाढ़ और दूसरी त्रासदियों पर भी फिल्में बनाई गई हैं, लोगों को ये सब्जेक्ट कनेक्ट करता है। कुछ मूवी तो सुपरहिट हुई हैं।

Image credits: social media
Hindi

मदर इंडिया को मिला ऑस्कर नॉमिनेशन

मदर इंडिया की क्लासिक फिल्मों में गिनती होती है। बाढ़ और उसके बाद प्लेग जैसी महामारी को इसमें पिक्चराइज किया गया है।

Image credits: social media
Hindi

केदारनाथ

साल 2013 में घटित केदारनाथ त्रासदी में भारी जन-धन हानि हुई थी । सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत स्टारर मूवी केदारनाथ इसी आपदा पर बेस्ड थी।

Image credits: social media
Hindi

सत्यम् शिवम सुंदरम

राजकपूर के प्रोडक्शन हाउस की मूवी सत्यम् शिवम सुंदरम में बाढ़ की त्रासदी दिखाई गई है। बाढ़ में पुल टूटने की वजह से पूरा गांव तहस-नहस हो जाता है।

Image credits: social media
Hindi

बाढ़ के बाद पलायन का दर्द

बाढ़ और इसके बाद की तबाही, लोगों के पलायन को दिखाया गया है। जीनत अमान- शशि कपूर स्टारर ये मूवी सुपरहिट हुई थी ।

Image credits: social media
Hindi

तुम मिले

इमरान हाशमी और सोहा अली खान की मूवी स्टारर मूवी तुम मिले साल 2005 में महाराष्ट्र की भीषण बाढ़ पर बेस्ड है। इसमें एक कपल बाढ़ से कैसे निकलता है, दिखाया गया है।

Image credits: social media
Hindi

सूखा पर बेस्ड है मूवी जल

जल फिल्म बाढ़ के विपरीत सूखा जैसी त्रासदी पर बेस्ड है। पूरब कोहली के लीड रोल वाली इस मूवी में एक-एक बूंद के लिए जद्दोजहद दिखाई देती है।

Image credits: social media
Hindi

वक्त

वक्त मूवी में भूकंप जैसी आपदा को दिखाया गया है। इसमें लाला केदारनाथ का घर पूरी तरह से बर्बाद हो जाता है। पूरा घर बिखर जाता है। हालांकि अंत में सभी मिल जाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

रोमांटिक स्टोरी के साथ दिखी त्रासदी

वक्त मूवी में रोमांटिक स्टोरी के साथ प्राकृतिक आपदा को बखूबी पिक्चराइज किया गया है।

Image Credits: social media