Hindi

90 के दशक के टॉप 11 कॉमेडियन, जानिए अब कहां हैं और क्या कर रहे?

एंटरटेनमेंट डेस्क. 1990 के दशक में वैसे तो एक्शन फिल्मों का दौर था। लेकिन इस दौरान कई कलाकार कॉमेडियन के तौर पर उभरे। जानिए 90s के टॉप 10 कॉमेडियंस के बारे में...

Hindi

शक्ति कपूर

शक्ति वैसे तो विलेन के किरदार के लिए मशहूर थे। लेकिन 90s में 'अंदाज़', 'अंदाज़ अपना अपना' और 'तकदीरवाला' जैसी फिल्मों में वे बतौर कॉमेडियन दिखे। वे अब भी फिल्मों में एक्टिव हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

टीकू तलसानिया

90s में 'इश्क' और 'जुड़वां' जैसी कई फिल्मों में अपने किरदार से गुदगुदाने वाले टीकू तलसानिया हाल ही में ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में नज़र आए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

देवेन वर्मा

2014 में देवेन वर्मा का निधन हो चुका है। 1990 के दशक में उन्होंने 'अंदाज़ अपना अपना', 'दिल तो पागल है' और 'इश्क' जैसी फिल्मों में दर्शकों हंसाते नज़र आए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

गुड्डू मारुति

1990 के दशक में 'शोला और शबनम', 'वक्त हमारा है' और 'दूल्हे राजा' जैसी फिल्मों में कॉमेडियन के रूप में दिखीं गुड्डू पिछली बार 2022 में आई 'मिस्टर मम्मी' में नज़र आई थीं ।

Image credits: Social Media
Hindi

अशोक सराफ

90s में ;करन अर्जुन' और 'यस बॉस' जैसी फिल्मों से हंसा चुके अशोक फिलहाल मराठी फिल्मों में एक्टिव हैं। हिंदी में उनकी पिछली फिल्म 'सिंघम' थी, जो 2011 में आई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

जॉनी लीवर

जॉनी 90s से लगातार कॉमेडी फिल्मों में काम कर रहे हैं। 'खिलाड़ी', 'बाज़ीगर', 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'करण अर्जुन', 'राजा हिंदुस्तानी' समेत उनकी फिल्मों की फेहरिश्त बहुत लंबी है।

Image credits: Social Media
Hindi

लक्ष्मीकांत बेर्डे

1990 के दशक में 'हम आपके हैं कौन' जैसी फिल्मों में कॉमिक रोल निभा चुके लक्ष्मीकांत बेर्डे अब इस दुनिया में नहीं। 2004 में उनका निधन हो चुका है।

Image credits: Social Media
Hindi

गोवर्धन असरानी

90s में 'तकदीरवाला' और 'बड़े मियां छोटे मियां' जैसी फिल्मों से कॉमेडी में छाए असरानी अब भी फिल्मों में एक्टिव हैं और कॉमिक किरदार निभा रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सतीश कौशिक

सतीश कौशिक ने 90 के दशक में 'साजन चले ससुराल' और 'बड़े मियां छोटे मियां' जैसी कई फिल्मों में कॉमिक रोल निभाए थे। 2023 में हार्ट अटैक से सतीश का निधन हो चुका है।

Image credits: Social Media
Hindi

सतीश शाह

90s में 'हम साथ साथ हैं' और 'साजन चले ससुराल' जैसी फिल्मों में कॉमिक रोल में नज़र आए सतीश फिलहाल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर हैं। उनकी पिछली फिल्म 2014 में आई 'हमशकल्स' थी।

Image credits: Social Media
Hindi

कादर खान

1990 के दशक में कादर खान ने 'तकदीरवाला' और 'दूल्हे राजा' जैसी कई फिल्मों में कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीता। हालांकि, 2018 में उनका निधन हो चुका है।

Image credits: Social Media

बॉलीवुड के 8 सबसे महंगे गाने, 1 की कीमत इतनी बन जाए 4 लो बजट फिल्में

बिकिनी में गर्ल गैंग ने लगाई आग, कातिलाना लगी जाह्नवी कपूर की बहन

90s में इन 9 स्टार की फीस थी सबसे ज्यादा, नं. 1 कोई खान या कुमार नहीं!

फिल्म हो तो ऐसी..1 नाम से 3 बार बनी, तीनों बार साबित हुई ब्लॉकबस्टर