Gadar 2 के डायरेक्टर,सनी देओल ने ऐसे बचाया था प्रिंयका चोपड़ा का करियर
Hindi

Gadar 2 के डायरेक्टर,सनी देओल ने ऐसे बचाया था प्रिंयका चोपड़ा का करियर

प्रिंयका ने नाक की सर्जरी करवाई थी, इससे उनका चेहरा बिगड़ गया था।
Hindi

प्रिंयका ने नाक की सर्जरी करवाई थी, इससे उनका चेहरा बिगड़ गया था।

Image credits: Instagram
 प्रिंयका का चेहरा बिगड़ने से कई प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया था।
Hindi

प्रिंयका का चेहरा बिगड़ने से कई प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया था।

Image credits: instagram
अनिल शर्मा PC को एक फिल्म में साइन करने के बाद वेकेशन पर चले गए थे।
Hindi

अनिल शर्मा PC को एक फिल्म में साइन करने के बाद वेकेशन पर चले गए थे।

Image credits: Facebook
Hindi

प्रियंका ने जूलिया रॉबर्ट्स की तरह दिखने के लिए NOSEसर्जरी करवाई थी।

Image credits: Getty
Hindi

प्रियंका का चेहरा पूरी तरह से बिगड़ गया था, कलर भी डाउन हो गया था।

Image credits: Instagram
Hindi

इसके बाद प्रियंका ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया था ।

Image credits: priyanka chopra Instagram
Hindi

वे एक दिन अपनी मां के साथ मेरे (अनिल शर्मा ) पास आईं और रोने लगी।

Image credits: instagram
Hindi

अनिल शर्मा ने PC का स्क्रीन टेस्ट लिया था, इसमें सनी देओल भी थे।

Image credits: priyanka chopra Instagram
Hindi

अनिल ने फाइनली प्रियंका को अपने नेक्सट प्रोजेक्ट के कंटीन्यू किया था।

Image credits: Instagram

सनी देओल की Gadar 2 ने हथियाई पठान की पोजिशन, बनी सबसे कमाऊ फिल्म

रणबीर कपूर से रश्मिका मंदाना तक, कितनी पढ़े-लिखे हैं Animal के स्टार्स

Ranbir Kapoor की फिल्म Animal को देखने की ये हैं वो 8 खास वजह

बहुत काम बाकी है, उसको मिलना है मारना है.. Animal के 11 धांसू डायलॉग्स