गिरीश कुमार ने 2013 में रिलीज़ रमैया वस्तावैया में श्रुति हासन के साथ डेब्यू किया था । प्रभु देवा ने फिल्म का डायरेक्शन किया था ।
रमैया वस्तावैया ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये के लगभग कमाई की थी । गिरीश पर फिल्माया गाना 'जीने लगा हूं' सुपरहिट हुआ था ।
रमैया वस्तावैया के तीन साल बाद गिरीश कुमार की रोमांटिक फिल्म लवशुदा रिलीज़ हुई थी। ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी ।
गिरीश कुमार ने 2018 में एक शॉर्ट फिल्म में भी काम किया था । लेकिन उसके बाद से उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली है।
महज़ 27 साल की उम्र में गिरीश ने एक्टिंग छोड़ पिता कुमार एस तौरानी का बिजनेस ज्वाइन कर ली थी ।
गिरीश कुमार इस समय टिप्स इंडस्ट्रीज के COO हैं । इस कंपनी की नेटवर्थ 4700 करोड़ रुपये की है। टिप्स फिल्म प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और म्यूजिक कंपनी है।
गिरीश अब फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए काम करते हैं। पोन्नियिन सेलवन के बाद वे श्रीराम राघवन की थ्रिलर मूवी मेरी क्रिसमस को पूरे भारत में डिस्ट्रीब्यूशन का काम संभालेंगे।