डेब्यू फिल्म हुई हिट, एक्टिंग छोड़ी, अब 4700 CR की कंपनी का मालिक
Bollywood Jan 09 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
गिरीश कुमार का ड्रीम डेब्यू और बॉलीवुड करियर
गिरीश कुमार ने 2013 में रिलीज़ रमैया वस्तावैया में श्रुति हासन के साथ डेब्यू किया था । प्रभु देवा ने फिल्म का डायरेक्शन किया था ।
Image credits: social media
Hindi
रमैया वस्तावैया हुई थी हिट
रमैया वस्तावैया ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये के लगभग कमाई की थी । गिरीश पर फिल्माया गाना 'जीने लगा हूं' सुपरहिट हुआ था ।
Image credits: social media
Hindi
2016 में लवशुदा में आए नज़र
रमैया वस्तावैया के तीन साल बाद गिरीश कुमार की रोमांटिक फिल्म लवशुदा रिलीज़ हुई थी। ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी ।
Image credits: social media
Hindi
गिरीश ने एक्टिंग से की तौबा
गिरीश कुमार ने 2018 में एक शॉर्ट फिल्म में भी काम किया था । लेकिन उसके बाद से उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली है।
Image credits: social media
Hindi
जवानी में एक्टिंग छोड़ संभाला बिजनेस
महज़ 27 साल की उम्र में गिरीश ने एक्टिंग छोड़ पिता कुमार एस तौरानी का बिजनेस ज्वाइन कर ली थी ।
Image credits: social media
Hindi
4700 करोड़ रुपये की कंपनी के मालिक
गिरीश कुमार इस समय टिप्स इंडस्ट्रीज के COO हैं । इस कंपनी की नेटवर्थ 4700 करोड़ रुपये की है। टिप्स फिल्म प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और म्यूजिक कंपनी है।
Image credits: social media
Hindi
कैटरीना कैफ की मैरी क्रिसमस से कनेक्शन
गिरीश अब फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए काम करते हैं। पोन्नियिन सेलवन के बाद वे श्रीराम राघवन की थ्रिलर मूवी मेरी क्रिसमस को पूरे भारत में डिस्ट्रीब्यूशन का काम संभालेंगे।