डिलीवरी बॉय का किया काम, Taapsee Pannu, Nayanthara के बने हीरो !
Bollywood Mar 04 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
हर्षवर्धन राणे बने बॉलीवुड स्टार
फिल्म डांगे ( Dange ) में अपने काम के लिए हर्षवर्धन राणे खूब तारीफें बटोर रहे हैं। उन्हें बड़े बैनर की फिल्में ऑफर की जा रही हैं।
Image credits: social media
Hindi
चेहरे पर मुंहासे, पसीने से तर होकर मिले जॉन आब्राहम से
हर्षवर्धन राणे की 2004 में जॉन अब्राहम के साथ अपनी पहली मुलाकात हुई थी । वे उन्हें हेलमेट डिलीवर करने गए थे । उस समय वे अपने लुक से बहुत डिस्पाइंटेड थे।
Image credits: social media
Hindi
जॉन अब्राहिम से मुलाकात ने बदली लाइफ
जॉन अब्राहिम ने हेलमेट रिसीव करने के बाद मुझे रुकने को कहा था, वे डर गए थे, लगा हेलमेट में स्क्रेच जैसी वजह से उन्हें डांट पड़ सकती है, लेकिन जॉन ने उन्हें थैंक्स कहने के रोका था।
Image credits: social media
Hindi
टीवी शो से की करियर की शुरुआत
हर्षवर्धन राणे ने 2008 में टीवी शो लेफ्ट राइट लेफ्ट से अपनी शुरुआत की थी। इसमें वे सपोर्टिंग रोल में थे।
Image credits: social media
Hindi
साउथ इंडस्ट्री की कई फिल्मों में किया काम
साल 2010 में,राणे ने तेलुगु रिलीज़ थकिता थकिता से फिल्मों में डेब्यू किया था।उन्होंने कई तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम किया है।
Image credits: social media
Hindi
बॉलीवुड में की एंट्री
हर्षवर्धन राणे की पहली लीड रोड वाली बॉलीवुड फिल्म साल 2016 में सनम तेरी कसम थी । एक्टर अनामिका में नयनतारा और हसीन दिलरुबा में तापसी पन्नू के साथ काम कर चुके हैं।
Image credits: social media
Hindi
साउथ में भी हिट हैं हर्षवर्धन राणे
राणे रवि तेजा और तमन्ना भाटिया के साथ बंगाल टाइगर मूवी में अहम किरदार अदा कर चुके हैं।