Aryan नहीं Abram Khan से उम्मीदें, क्या बनेगें SRK के उत्तराधिकारी ?
Hindi

Aryan नहीं Abram Khan से उम्मीदें, क्या बनेगें SRK के उत्तराधिकारी ?

SRK के छोटे बेटे अबराम खान 27 मई को 11 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं
Hindi

SRK के छोटे बेटे अबराम खान 27 मई को 11 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं

Image credits: our own
शाहरुख खान के लिए दोहरी खुशियां
Hindi

शाहरुख खान के लिए दोहरी खुशियां

एसआरके के लिए 27 मई का दिन दोहरी खुशियां लेकर आया है । बीते दिन  (26 मई) को उनके मालिकाना हक वाली KKR ने IPL ट्राफी जीत ली है। वहीं आज (27 मई ) को वे अबराम का बर्थडे मना रहे हैं। 

Image credits: Instagram
फैंस आर्यन खान में  देखते हैं शाहरुख खान की झलक
Hindi

फैंस आर्यन खान में देखते हैं शाहरुख खान की झलक

शाहरुख खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं, बीते 30 सालों से वे फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। वहीं उनके फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि आर्यन खान उनकी विरासत संभालेंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

आर्यन खान ने कंपलीट की स्टारडम की शूटिंग

आर्यन खान ने फिलहाल एक्टिंग से तौबा की है। बीते दिन उन्होंने अपनी पहली OTT  पर रिलीज़ होने वाली मूवी  स्टारडम की शूटिंग खत्म की है।

Image credits: social media
Hindi

अबराम हैं मीडिया के फेवरेट स्टार किड

आर्यन खान साफ कर चुके हैं कि वे एक्टिंग नहीं करेंगे। वहीं शाहरुख खान के फैंस अब अबराम से उम्मीद लगाए हुए हैं कि वे पिता की नक्शे कदम पर चलते हुए एक्टिंग में करियर बनाएंगे।

Image credits: @ABRAMKHAN INSTAGRAM
Hindi

आर्यन खान करेंगे डायरेक्शन, फैंस को अबराम से उम्मीदें

अबराम शाहरुख खान स्टारर हैप्पी न्यू ईयर में दिखाई दिए थे। उस समय उनकी उम्र महज 1 साल की थी । वे अब 11 साल के हो गए हैं। फैंस उनके बतौर एक्टर डेब्यू का इतंज़ार करने लगे हैं।

Image credits: @iamsrkinstagram
Hindi

शाहरुख खान के फैंस अबराम खान को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।

Image credits: our own

IPL 2024: KKR की जीत पर SRK ने मनाया जश्न, पापा के गले लग रोई बेटी

शादी से पहले हुई प्रेग्नेंट, फिर 3 साल में 2 वेडिंग, अब तलाक की चर्चा!

हार्दिक पंड्या संग तलाक की अफवाह पर नताशा स्टेनकोविक का पहला रिएक्शन

'कोई सड़क पर आने वाला है'.. नताशा स्टेनकोविक की पोस्ट ने मचाया हड़कंप