Bollywood

Hardik Pandya की वाइफ Natasa Stankovic का Sexy लुक, बढ़ाया Temperature

Image credits: Instagram

नताशा स्टेनकोविक है मॉडल, एक्ट्रेस

नताशा स्टेनकोविक ( Natasa Stankovic ) सर्बिया के रहने वाली हैं। वे मॉडल, डांसर और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कुछ बॉलीवुड मूवी में कैमियो किया है।

Image credits: Natasa Stankovic instagram

हार्दिक पांड्या को बनाया हमसफर

नताशा स्टेनकोविक ( Natasa Stankovic ) ने टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ( hardik pandya ) से शादी की है, दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम अगस्तया है।

Image credits: instagram

नताशा ने मॉडलिंग से शुरु किया करियर

नताशा स्टेनकोविक का जन्म 4 मार्च 1992 को पॉज़ारेवैक, सर्बिया में हुआ था। उन्होंने होम कंट्री में बतौर मॉडल अपना करियर शुरू किया था।

Image credits: Natasa Stankovic instagram

बिकिनी लवर हैं नताशा

नताशा स्टेनकोविक बेहद बिंदास सेलेब्रिटी हैं। वे अक्सर बिकिनी में अपना हॉट लुक शेयर करती हैं।

Image credits: Instagram

प्रकाश झा की मूवी में किया डांस नंबर

नताशा ने साल2 013 में "सत्याग्रह" ( डायरेक्टर- प्रकाश झा) में एक आयटम नंबर के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी ।

Image credits: Natasa Stankovic instagram

बिग बॉस में किया पार्टीसिपेट

नताशा स्टेनकोविक ने रियलिटी टेलीविजन शो "बिग बॉस 8" में पार्टीसिपेट किया था। यहां से उन्होंने पॉप्युलैरिटी हासिल की थी ।

Image credits: Instagram

हार्दिक पांड्या के साथ बढ़ी नजदीकियां

नताशा स्टेनकोविक ने टीम इंडिया के आलराउंडर हार्दिक पंड्या को डेट करना शुरू किया। इसके बाद वे मीडिया की नज़रों में चढ़ गईं थीं।

Image credits: instagram

पांड्या-स्टेनकोविक के बीच दरार !

नताशा और पांड्या ने साल 2020 में शादी कर ली थी। हालांकि 4 साल बाद दोनों के सेप्रेट होने की खबरें हैं।

Image credits: Hardik Pandya instagram

नताशा स्टेनकोविक ने बदला सोशल मीडिया स्टेटस

नताशा स्टेनकोविक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पांड्या से जुड़ी हर चीज का नामोनिशान मिटा दिया है।

Image credits: Natasa Stankovic instagram

नताशा- हार्दिक की सेप्रेट होने की खबरें

मीडया में अब ये खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं कि पांड्या और स्टेनकोविक ने अपनी राहें जुदा कर ली है। हालांकि कोई कंफर्मेशन नहीं की गई है।

Image credits: Natasa Stankovic instagram