Hindi

हेमा का निकाहनामा: मुस्लिम बन धर्मेन्द्र ने दिया था इतने रु. का हक़ महर

Hindi

हेमा मालिनी का 75वां जन्मदिन

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी 75 साल की हो चुकी हैं। 16 अक्टूबर 1948 को तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में जन्मी हेमा प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के लिए काफी चर्चा में रहती हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

धर्मेन्द्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी

हेमा मालिनी धर्मेन्द्र की दूसरी पत्नी हैं। उनकी शादी 11 अगस्त 1979 को हुई। उस वक्त धर्मेन्द्र 44 साल के और हेमा मालिनी 29 साल की थीं। दोनों की उम्र में 15 साल का बड़ा अंतर है।

Image credits: Facebook
Hindi

धर्म बदलकर की धर्मेन्द्र-हेमा ने शादी

धर्मेन्द्र पहले से शादीशुदा थे। बताया जाता है कि उनकी पत्नी प्रकाश कौर ने उन्हें तलाक देने से मना कर दिया था, जिसके चलते उन्हें धर्म बदलकर हेमा से शादी करनी पड़ी।

Image credits: Facebook
Hindi

धर्मेन्द्र और हेमा ने यह रखा था अपना नया नाम

धर्मेन्द्र और हेमा ने शादी के लिए इस्लाम कबूल किया था। इसके लिए धर्मेन्द्र ने अपना नाम दिलावर खान केवल कृष्ण रखा था और हेमा का नाम आयशा बी आर. चक्रवर्ती रखा गया था।

Image credits: Facebook
Hindi

हेमा मालिनी को धर्मेन्द्र ने दिया था इतना हक़ महर

शादी के वक्त धर्मेन्द्र ने इस्लाम के रिवाज़ का पालन करते हुए 1 लाख 11 हजार रुपए हक़-ए-महर के तौर पर दिए थे। यह दावा उस वक्त की एक पॉपुलर मैगजीन ने किया था।

Image credits: Facebook
Hindi

किसने कराई थी धर्मेन्द्र-हेमा की शादी

धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की शादी जिस काजी ने कराई थी, उसका नाम अबू तल्हा मिसबाही फैजाबादी बताया जाता है। धर्मेन्द्र-हेमा का निकाहनामा भी उस वक्त एक मैगजीन ने जारी किया था।

Image credits: Facebook
Hindi

धर्मेन्द्र ने नहीं मानी धर्म बदलने वाली बात

धर्मेन्द्र ने एक बातचीत में मैगजीन के दावे को गलत बताया था और कहा था, "मैं उस तरह का इंसान नहीं हूं, जो अपने हितों के लिए धर्म बदलेगा।"

Image credits: Facebook
Hindi

धर्मेन्द्र-हेमा की दो बेटियां

धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं। जबकि पहली पत्नी प्रकाश कौर से उनके चार बच्चे अजय (सनी), विजय (बॉबी), विजेता और अजीता देओल हैं।

Image credits: Facebook

जानिए 'टाइगर 3' में कब होगी 'पठान' की एंट्री?

'टाइगर 3' के ट्रेलर में दिखीं 2 हीरोइन, इमरान हाशमी की झलक सेकंड्स की

इन 6 वजहों से BOX OFFICE पर ब्लॉकबस्टर होगी सलमान खान की TIGER 3

आखिर क्यों देखें सलमान खान की Tiger 3, 10 POINTS में समझे सबकुछ