Animal का सेक्स सीन देख कैसा था 'भाभी 2' के पैरेंट्स का हाल?
Bollywood Mar 01 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
'एनिमल' की भाभी 2 का इंटरव्यू वायरल
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' में भाभी 2 यानी जोया का रोल करने वाली तृप्ति डिमरी का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने फिल्म में अपने सेक्स सीन को लेकर बात की है।
Image credits: Social Media
Hindi
तृप्ति डिमरी ने 'एनिमल' में क्यों किया छोटा सा रोल?
तृप्ति ने वोग इंडिया से कहा, "मैं इस फिल्म को करने की अपनी वजह जानती हूं। संदीप (रेड्डी वांगा) सर ने मुझे साफ़ कर दिया था कि यह छोटा सा रोल है। लेकिन मुझे यह किरदार रोचक लगा।"
Image credits: Social Media
Hindi
...तो एक्टर कभी मन चाहा काम नहीं कर पाएंगे
तृप्ति ने आगे इंटीमेट सीन को हुई ट्रोलिंग को लेकर कहा, "अगर हम यह सोचकर फैसले लेना शुरू कर देंगे कि दर्शक क्या कहेंगे तो एक्टर कभी वह नहीं कर पाएंगे, जो वे करना चाहते हैं।"
Image credits: Social Media
Hindi
इंटीमेट सीन देख कैसा था तृप्ति के पैरेंट्स का रिएक्शन?
बकौल तृप्ति, "पैरेंट्स इसे देख एकदम घबरा गए। हमें इस पर डिस्कशन करने के लिए लंबी चर्चा करनी पड़ी कि यह सीन जरूरी क्यों था। हालांकि, मैं जानती थी कि पैरेंट्स को मुझ पर गर्व होगा।"
Image credits: Social Media
Hindi
तृप्ति डिमरी ने याद किया 'लैला मजनूं' का किस्सा
तृप्ति डिमरी ने इसी बातचीत में अपनी डेब्यू फिल्म 'लैला मजनू' का किस्सा याद किया। उनके मुताबिक़, इस फिल्म के बाद उनके पिता ने एक फैमिली इवेंट के बाद उन्हें स्टेज पर बुलाया था।
Image credits: Social Media
Hindi
दिखावा करना चाहते थे तृप्ति डिमरी के पिता
तृप्ति ने आगे बताया, "पापा सिर्फ दिखावा करना चाहते थे। लेकिन मैं चुप थी। मैं इसी तरह डरी हुई थी। मुझे लोगों की नज़रों में आने की आदत डालने में बेहद वक्त लगा।"
Image credits: Social Media
Hindi
तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फ़िल्में
तृप्ति डिमरी पिछली बार 'एनिमल' में नज़र आईं। उनकी आने वाली फिल्मों में 'मेरे महबूब मेरे सनम' और 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' शामिल हैं, जो इसी साल रिलीज हो सकती हैं।