Hindi

बूढ़े हो रहे 90s, 2000s के 7 स्टार! अब हीरो बनेंगे उनके ये गबरू बेटे

Hindi

ऋतिक रोशन का बेटा ऋहान

साल 2000 में 'कहो ना प्यार है' से डेब्यू करने वाले ऋतिक रोशन (50) का बड़ा बेटा ऋहान 18 साल का हो गया है और काफी हैंडसम दिखने लगा है। उनका छोटा बेटा ऋदान भी 16 साल हो गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

सैफ अली खान का बेटा इब्राहिम

1993 में सैफ अली खान की पहली फिल्म 'परम्परा' रिलीज हुई थी। 54 साल के सैफ और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह का बेटा इब्राहिम 23 साल का हो चुका है और डेब्यू के लिए तैयार है।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉबी देओल के बेटे आर्यमन और धरम

55 साल के बॉबी देओल ने बतौर लीड हीरो 1995 में 'बरसात' से फिल्मों में कदम रखा। उनका बेटा आर्यमन 23 साल का हो चुका है। उनका दूसरा बेटा धरम भी 20 साल का हो गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुख़ खान का बेटा आर्यन खान

59 साल के शाहरुख़ खान की पहली फिल्म 'दीवाना' 1992 में रिलीज हुई थी। उनका बेटा आर्यन खान 27 साल का हो चुका है और फिल्मों में एंट्री के लिए पूरी तरह तैयार है।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षय कुमार का बेटा आरव कुमार

अक्षय कुमार (57) 1991 में 'सौगंध' से फिल्मों में आए थे। उनका बेटा आरव  22 साल का हो चुका है और हीरो बनने को तैयार हैं । लेकिन अक्षय की मानें तो आरव को फिल्मों में दिलचस्पी नहीं है।

Image credits: Social Media
Hindi

अरशद वारसी का बेटा जेके वारसी

अरशद वारसी (56) ने 1996 में 'तेरे मेरे सपने' से बॉलीवुड में कदम रखा था। उनका बेटा जेके वारसी लगभग 20 साल का हो गया है और फिल्मों में कदम रखने को तैयार है।

Image credits: Social Media
Hindi

अरबाज़ खान का बेटा अरहान

1996 में फिल्म 'दरार' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अरबाज़ खान (57) और मलाइका अरोड़ा का बेटा अरहान खान 22 साल का हो चुका है और किसी भी वक्त फिल्मों में कदम रख सकता है।

Image Credits: Social Media