Hindi

इतना आलीशान है Hrithik Roshan का 100 CR का घर, चौंका देगी Net Worth

Hindi

ऋतिक रोशन के पास बेहद आलीशान घर

ऋतिक रोशन उन बॉलीवुड एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं जिनका मुंबई में सबसे बड़ा और लग्जीरियस घर है।

Image credits: social media
Hindi

घर की बालकनी से दिखता है समंदर का नज़ारा

मुंबई के जुहू वर्सोवा लिंक रोड पर स्थित ऋतिक रोशन का घर 38,000 स्क्वायर फीट में फैला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है।

Image credits: social media
Hindi

घर पर बनाया जिम

ऋतिक के इस घर में लायब्रेरी, प्रायवेट जिम के अलावा 10 गाड़ियों की पार्किंग का इंतज़ाम है।

Image credits: social media
Hindi

ऋतिक रोशन के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन

ऋतिक रोशन अपनी 7 करोड़ की रोल्स-रॉयस घोस्ट सीरिज 2, ऑडी, मर्सिडीज और पोर्श की लग्जरी कारें इसी घर में पार्क करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

ऋतिक रोशन की नेटवर्थ

ऋतिक रोशन की 3000 करोड़ की नेटवर्थ है । एक्टर के मुंबई में कई लग्जरी फ्लैट हैं।

Image credits: social media
Hindi

ऋतिक रोशन ने बढ़ाई फीस

फाइटर के लिए ऋतिक रोशन ने 50 करोड़ की फीस वसूली है। इससे पहले वे एक फिल्म के लिए 35 से 40 करोड़ चार्ज करते थे। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रचार- प्रसार के लिए लेते हैं अलग से फीस

ऋतिक रोशन फिल्मों के प्रमोशन इवेंट में पार्टीसिपेट करने के लिए अलग से फीस वसूलते हैं। वे इसके लिए 10 करोड़ रुपये तक लेते हैं।

Image credits: social media
Hindi

7.5 लाख की घड़ी पहनते हैं ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन को रिस्ट वॉच का भी शौक है। उनके पास लाखों की कीमत वाली रोलेक्स सबमरीनेर डेट, जेज़ेर लुकूल्टर, कार्टियर, राडो जैसे ब्रांड्स की घड़ियां हैं।

Image credits: social media

1 फिल्म ने जब नए नवेले लड़के को बनाया STAR तो चिढ़ने लगा था बॉलीवुड

No Maldives, Only Lakshadweep एक्ट्रेस को लोगों ने किया बुरी तरह ट्रोल

Bilkis Bano का सच दिखाने Kangana Ranaut ने झोंक दिए 3 साल, फंसा पेंच

SRK,रणबीर,प्रभास,रजनी नहीं, Corona के बाद ये है देश का सबसे कमाऊ एक्टर