Hindi

1 खूंखार विलेन, 8 बड़े चेहरे, जानें क्या-क्या दिखा FIGHTER ट्रेलर में

Hindi

Fighter का धमाकेदार ट्रेलर

ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। सामने आए ट्रेलर में कई बड़े चेहरे देखने को मिल रहे है। वहीं, एक चेहरा काफी खूंखार भी नजर आया।

Image credits: instagram
Hindi

1. ऋतिक रोशन

फाइटर में ऋतिक रोशन स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानी उर्फ पैटी का रोल प्ले करते नजर आएंगे। ट्रेलर में ऋतिक पूरी तरह से छाए हुए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

2. दीपिका पादुकोण

फाइटर में दीपिका पादुकोण स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ मिन्नी के किरदार में नजर आएंगी। ट्रेलर में दीपिका का ग्लैमरस के साथ कड़क रूप भी देखने को मिला।

Image credits: instagram
Hindi

3. अनिल कपूर

फिल्म फाइटर में अनिल कपूर ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह उर्फ रॉकी के किरदार में नजर आएंगे। ट्रेलर में अनिल का रौबदार स्टाइल देखने को मिला।

Image credits: instagram
Hindi

4. करन सिंह ग्रोवर

फिल्म फाइटर में करन सिंह ग्रोवर भी अहम रोल प्ले करते दिखेंगे। ट्रेलर में उनकी छोटी सी झलक देखने को मिली। उनके किरदार का नाम स्क्वाड्रन लीडर सरताज गिल उर्फ ताज है।

Image credits: instagram
Hindi

5. अक्षय ओबेरॉय

फाइटर में अक्षय ओबेरॉय भी हैं, जिनके किरदार का नाम स्क्वाड्रन लीडर बशीर खान बैश है। ट्रेलर में अक्षय की छोटी झलक देखने मिली।

Image credits: instagram
Hindi

6. ऋषभ साहनी

ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर में ऋषभ साहनी भी नजर आए। फिल्म में ऋषभ विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। ट्रेलर में उनका खूंखार रूप रोंगटे खड़े करने वाला नजर आया।

Image credits: instagram
Hindi

7. संजीदा शेख

ऋतिक रोशन की फाइटर के ट्रेलर में टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख भी है। ट्रेलर में कुछ पल के लिए वे भी नजर आईं।

Image credits: instagram
Hindi

8. आशुतोष राणा

सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर ट्रेलर में आशुतोष राणा की जरा सी झलक दिखने मिली है। हालांकि, उनके किरदार को लेकर अभी खुलासा नहीं हुआ है।

Image credits: instagram

Fighter में ऋतिक रोशन को मिली इतनी FEES, जानें बाकी सेलेब्स की रकम

सुनते ही खड़े होंगे रोंगटे, ऐसे हैं ऋतिक रोशन की FIGHTER के 12 डायलॉग

साल 2024 होगा बेहद डरावना! आ रही हैं ये खौफनाक फिल्में, संभल के देखें

Ayodhya में अमिताभ बच्चन ने खरीदी जमीन, कीमत जान उड़ जाएंगे होश