Bollywood

सलमान पर भारी पड़ी थीं ऐश्वर्या, इन 12 सेलेब्स के नाम रहा था पहला IIFA

Image credits: Getty

2000 में हुई थी IIFA अवॉर्ड्स की शुरुआत

IIFA अवॉर्ड्स की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। इसकी पहली  सेरेमनी लंदन के मिलेनियम डोम में हुई थी और इसे अनुपम खेर और युक्ता मुखी ने होस्ट किया था।

Image credits: Instagram

सलमान खान पर भारी पड़ी थीं ऐश्वर्या राय

'हम दिल दे चुके सनम' के लिए सलमान खान बेस्ट एक्टर और ऐश्वर्या राय बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में नॉमिनेट थे। ऐश्वर्या तो अवॉर्ड जीत गई थीं, लेकिन सलमान को खाली हाथ रहना पड़ा था।

Image credits: Instagram

संजय दत्त चुने गए थे बेस्ट एक्टर

पहले IIFA अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का खिताब संजय दत्त को 'वास्तव : द रियलिटी' के लिए मिला था। उनके अलावा इस कैटेगरी में आमिर खान, अजय देवगन, गोविंदा और सलमान खान भी नॉमिनेट हुए थे।

Image credits: Getty

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अनिल कपूर के नाम

अनिल कपूर पहले IIFA में 'ताल' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर चुने गए थे। कैटेगरी में अनिल कपूर (बीवी नं. 1) जैकी श्रॉफ, मुकेश ऋषि और संजय दत्त के नॉमिनेशन भी थे।

Image credits: Getty

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस चुनी गई थीं सुष्मिता सेन

पहले IIFA में सुष्मिता सेन 'बीवी नं.1' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस चुनी गई थीं। अरुणा ईरानी, रीमा लागू, सुष्मिता सेन (सिर्फ तुम) और तब्बू भी इस कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थीं।

Image credits: Getty

निगेटिव रोल के लिए चुने गए थे नसीरुद्दीन शाह

नसीरुद्दीन शाह पहले आइफा अवॉर्ड्स के दौरान 'सरफ़रोश' में बेस्ट निगेटिव रोल के लिए नवाजे गए थे। नॉमिनेशन में आशुतोष राणा, मोहन जोशी, मुकेश ऋषि और राज बब्बर का नाम भी शामिल था।

Image credits: Getty

कॉमिक रोल में अनिल कपूर ने मारी थी बाजी

पहले आइफा अवॉर्ड्स में बेस्ट कॉमिक रोल के लिए अनिल कपूर (बीवी नं. 1) को अवॉर्ड दिया गया था। अनुपम खेर, जतिन कनाकला, जॉनी लीवर और संजय दत्त भी इस कैटेगरी में नॉमिनेट थे।

Image credits: Getty

'हम दिल दे चुके सनम' बेस्ट फिल्म चुनी गई थी

फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' को बेस्ट फिल्म का पहला आइफा अवॉर्ड मिला था। इस कैटेगरी में नॉमिनेट बाकी चार फ़िल्में 'बीवी नं. 1', 'सरफ़रोश', 'ताल' और 'वास्तव : द रियलिटी' थी।

Image credits: Instagram

बेस्ट डायरेक्टर संजय लीला भंसाली चुने गए थे

संजय लीला भंसाली 'हम दिल दे चुके सनम' के लिए पहले आइफा अवॉर्ड में बेस्ट डायरेक्टर चुने गए थे। डेविड धवन, जॉन मैथ्यू मत्थान, महेश मांजरेकर,  सुभाष घई भी इस कैटेगरी में नॉमिनेटेड थे।

Image credits: Getty

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर ए. आर. रहमान थे

पहले आइफा अवॉर्ड्स के दौरान ए. आर. रहमान को फिल्म ताल के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला था। अन्य नॉमिनेशन अनु मलिक, दिलीप सेन, इस्माइल दरबार और नदीम-श्रवण के थे।

Image credits: Getty

बेस्ट मेल सिंगर का पहला आइफा उदित नारायण को मिला

उदित नारायण पहले आइफा अवॉर्ड के दौरान बेस्ट मेल सिंगर (चांद छुपा- हम दिल दे चुके सनम) चुने गए थे। इस कैटेगरी में केके, कुमार सानू, सोनू निगम और सुखविंदर सिंह भी नॉमिनेट थे।

Image credits: Getty

बेस्ट फीमेल सिंगर अलका याज्ञनिक चुनी गई थीं

पहले IIFA में 'ताल से ताल' (ताल) के लिए अलका याज्ञनिक बेस्ट फीमेल सिंगर चुनी गईं। अनुराधा पौडवाल, कविता कृष्णमूर्ति (2 अलग गानों के लिए), सुनिधि चौहान भी कैटेगरी में नॉमिनेट थीं।

Image credits: Getty

आनंद बख्शी बेस्ट लिरिसिस्ट चुने गए थे

पहले IIFA में बेस्ट लिरिसिस्ट का अवॉर्ड 'ताल' के गाने 'इश्क बिना' के लिए आनंद बख्शी को दिया गया था। इसरार अंसारी, महबूब (3 अलग-अलग गानों के लिए) भी इस कैटेगरी में नॉमिनेट थे।

Image credits: Instagram