IIFA अवॉर्ड्स की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। इसकी पहली सेरेमनी लंदन के मिलेनियम डोम में हुई थी और इसे अनुपम खेर और युक्ता मुखी ने होस्ट किया था।
'हम दिल दे चुके सनम' के लिए सलमान खान बेस्ट एक्टर और ऐश्वर्या राय बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में नॉमिनेट थे। ऐश्वर्या तो अवॉर्ड जीत गई थीं, लेकिन सलमान को खाली हाथ रहना पड़ा था।
पहले IIFA अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का खिताब संजय दत्त को 'वास्तव : द रियलिटी' के लिए मिला था। उनके अलावा इस कैटेगरी में आमिर खान, अजय देवगन, गोविंदा और सलमान खान भी नॉमिनेट हुए थे।
अनिल कपूर पहले IIFA में 'ताल' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर चुने गए थे। कैटेगरी में अनिल कपूर (बीवी नं. 1) जैकी श्रॉफ, मुकेश ऋषि और संजय दत्त के नॉमिनेशन भी थे।
पहले IIFA में सुष्मिता सेन 'बीवी नं.1' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस चुनी गई थीं। अरुणा ईरानी, रीमा लागू, सुष्मिता सेन (सिर्फ तुम) और तब्बू भी इस कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थीं।
नसीरुद्दीन शाह पहले आइफा अवॉर्ड्स के दौरान 'सरफ़रोश' में बेस्ट निगेटिव रोल के लिए नवाजे गए थे। नॉमिनेशन में आशुतोष राणा, मोहन जोशी, मुकेश ऋषि और राज बब्बर का नाम भी शामिल था।
पहले आइफा अवॉर्ड्स में बेस्ट कॉमिक रोल के लिए अनिल कपूर (बीवी नं. 1) को अवॉर्ड दिया गया था। अनुपम खेर, जतिन कनाकला, जॉनी लीवर और संजय दत्त भी इस कैटेगरी में नॉमिनेट थे।
फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' को बेस्ट फिल्म का पहला आइफा अवॉर्ड मिला था। इस कैटेगरी में नॉमिनेट बाकी चार फ़िल्में 'बीवी नं. 1', 'सरफ़रोश', 'ताल' और 'वास्तव : द रियलिटी' थी।
संजय लीला भंसाली 'हम दिल दे चुके सनम' के लिए पहले आइफा अवॉर्ड में बेस्ट डायरेक्टर चुने गए थे। डेविड धवन, जॉन मैथ्यू मत्थान, महेश मांजरेकर, सुभाष घई भी इस कैटेगरी में नॉमिनेटेड थे।
पहले आइफा अवॉर्ड्स के दौरान ए. आर. रहमान को फिल्म ताल के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला था। अन्य नॉमिनेशन अनु मलिक, दिलीप सेन, इस्माइल दरबार और नदीम-श्रवण के थे।
उदित नारायण पहले आइफा अवॉर्ड के दौरान बेस्ट मेल सिंगर (चांद छुपा- हम दिल दे चुके सनम) चुने गए थे। इस कैटेगरी में केके, कुमार सानू, सोनू निगम और सुखविंदर सिंह भी नॉमिनेट थे।
पहले IIFA में 'ताल से ताल' (ताल) के लिए अलका याज्ञनिक बेस्ट फीमेल सिंगर चुनी गईं। अनुराधा पौडवाल, कविता कृष्णमूर्ति (2 अलग गानों के लिए), सुनिधि चौहान भी कैटेगरी में नॉमिनेट थीं।
पहले IIFA में बेस्ट लिरिसिस्ट का अवॉर्ड 'ताल' के गाने 'इश्क बिना' के लिए आनंद बख्शी को दिया गया था। इसरार अंसारी, महबूब (3 अलग-अलग गानों के लिए) भी इस कैटेगरी में नॉमिनेट थे।