60 की उम्र में तीसरी शादी करेंगे आमिर खान? 'GF' को परिवार से मिलवाया!
Bollywood Jan 31 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
आमिर खान तीसरी शादी को तैयार!
60 साल के होने जा रहे आमिर खान एक बार शादी के बंधन में बंध सकते हैं। कम से कम ताजा मीडिया रिपोर्ट्स तो यही इशारा कर रही हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
फिर से सीरियस रिलेशनशिप में हैं आमिर खान?
फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, आमिर खान एक बार फिर सीरियस रिलेशनशिप में हैं। यह रिश्ता इतना सीरियस है कि आमिर अपने घर वालों से तक लड़की की मुलाक़ात करा चुके हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
कौन है वो लड़की, जिससे आमिर खान को हुआ प्यार?
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाला से लिखा है कि आमिर जिस लड़की को डेट कर रहे हैं, वह बेंगलुरु की रहने वाली है। हालांकि, लड़की का नाम या बाकी डिटेल का खुलासा नहीं किया गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
आमीर के घरवालों से कैसी रही उनकी नई GF की मुलाक़ात?
बताया जा रहा है कि आमिर के घरवालों के साथ उनकी नई GF की मुलाक़ात काफी अच्छी रही। माना जा रहा है कि जल्दी ही इस लड़की की झलक भी सबके सामने आ सकती है।
Image credits: Social Media
Hindi
आमिर खान लगातार दे रहे नए रिलेशनशिप के संकेत?
पिछले कुछ दिनों से आमिर बेटे जुनैद की नई मूवी ‘लवयापा’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस दौरान वे लगातार बच्चों जुनैद, आयरा के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात करते नज़र आ रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
दो बार शादी कर चुके आमिर खान
आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई, जिनसे उनके दो बच्चे जुनैद और आयरा हैं। उनकी दूसरी पत्नी किरण राव से बेटा आज़ाद है। आमिर की दोनों शादी तलाक पर ख़त्म हुईं।