Hindi

जान्हवी कपूर ने खरीदी करोड़ों की कार, फ्रिज के साथ-साथ यह है खासियत

Hindi

जान्हवी कपूर ने खरीदी यह कार

जान्हवी कपूर ने हाल ही में लग्जरी ब्रांड न्यू Toyota Lexus कार खरीदी है। यह एसयूवी इंडियन मार्केट में सबसे महंगे मॉडल में से एक है। इसकी कीमत करोड़ों में है।

Image credits: Social Media
Hindi

इतनी है जान्हवी की कार की कीमत

जाह्नवी की इस कार की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 2 करोड़ 50 लाख रुपए और ऑन-रोड कीमत करीब 2 करोड़ 87 लाख रुपए के आसपास है।

Image credits: Social Media
Hindi

जान्हवी की कार में है मिनी रेफ्रिजरेटर

इस लग्जरी कार के काफी अच्छे फीचर्स हैं। इस कार में रिक्लाइनर सीट और सीट हीटर है। इसके साथ ही इसमें एक मिनी रेफ्रिजरेटर भी है, जो इस कार को और भी शानदार बनाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

जाह्नवी को है लग्जरी कार का शौक

जाह्नवी को लग्जरी कारों का बहुत शौक है। उनके पास टोयोटा लेक्सस के अलावा मर्सिडीज GLE 250D है जिसकी कीमत 67 लाख 15 हजार रुपए है।

Image credits: Social Media
Hindi

जाह्नवी के पास है यह कार

वहीं 95 लाख 90 हजार रुपए की BMW X5 है। इसके अलावा जाह्नवी के पास मर्सिडीज बेंज एस-क्लास भी है, जिसकी कीमत 1 करोड़ 62 लाख रुपए है।

Image credits: Social Media
Hindi

जाह्नवी के अलावा इन लोगों के पास भी है यह कार

आपको बता दें जाह्नवी कपूर से पहले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने जून 2024 में ग्रे कलर की ऐसी ही लग्जरी कार खरीदी थी।

Image credits: Social Media

सेलेब्स के मुंहबोले भाई-बहन: सलमान को राखी बांधती है INC नेता की बेटी

भाई न होने की वजह B-Town की यह हसीनाएं इनके साथ मनाती हैं RAKHI

वीकेंड में कमाल नहीं दिखा पाई Khel Khel Mein, जाने चौथे दिन का कलेक्शन

Raksha Bandhan: सलमान की जान हैं बहनें, सारा की भाई संग खास ट्यूनिंग