Janhvi Kapoor को 12 साल में किया गया था Sexualized, हंस रहे थे BOYS
Bollywood May 18 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:our own
Hindi
Mr and Mrs Mahi के प्रमोशन में जुटी जान्हवी कपूर
जान्हवी कपूर ( Janhvi Kapoor ) अपनी स्पोर्ट्स ड्रामा मिस्टर एंड मिसेज माही ( Mr and Mrs Mahi ) की रिलीज के लिए तैयार हैं।
Image credits: Janhvi Kapoor instagram
Hindi
राजकुमार राव के साथ जान्हवी की पहली फिल्म
Mr and Mrs Mahi में उनके जान्हवी कपूर के को- एक्टर राजकुमार राव और प्रोड्यूसर करण जौहर इस इंटरव्यू में साथ नज़र आए।
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
धर्मा प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर बताई सच्चाई
जान्हवी कपूर, राजकुामर राव और करन जौहर की बातचीत का एक वीडियो धर्मा प्रोडक्शंस के ऑफीशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है ।
Image credits: our own
Hindi
कम उम्र में ही हो गया ग्लैमर का अहसास
करन जौहर से बातचीत करने हुए जान्हवी ने बहुत कम उम्र में 'सेक्सुअलाइज़्ड' होने के बारे में खुलकर बात की है।
Image credits: Instagram
Hindi
जान्हवी के लिए था एकदम डिफरेंट एक्सपीरिएंस
जान्हवी ने बताया कि वे इंडस्ट्री में काफी लंबे वक्त से खुद को महसूस कर रहीं हैं कि उन्हें ओव्हर एक्सपोज़ किया जा रहा है ।
Image credits: insta
Hindi
मीडिया ने डिफरेंट एंगल से ली तस्वीरें
जान्हवी कपूर ( Janhvi Kapoor ) का कहना है कि जब वह 12-13 साल की थीं तो उन्हें ऐसा महसूस हुआ था कि मीडिया ने उन्हें 'सेक्सुअलाइज्ड' ( sexualized) किया था।
Image credits: our own
Hindi
इवेंट में जान्हवी की ली गईं तस्वीरें
धड़क एक्ट्रेस ने बताया कि वे माँ श्रीदेवी के साथ एक कार्यक्रम में गई थीं । इस इवेंट की कुछ तस्वीरें क्लिक की गईं थीं ।
Image credits: Instagram
Hindi
अपनी पिक्स देखकर सरप्राइज़ रह गईं थी जान्हवी
जान्हवी कपूर ने बताया कि इवेंट के बाद जब उन्होंने मीडिया में तस्वीरों को देखा तो ऐसा लगा जैसे किसी अश्लील साइट के लिए ये पिक्स ली गई हों।
Image credits: Instagram
Hindi
स्कूल में वायरल हो गईं थीं जान्हवी की तस्वीरें
जान्हवी ने बताया कि मीडिया में उनकी ऐसी तस्वीरें देखकर स्कूल के लड़के हंस रहे थे।