Hindi

Janhvi Kapoor का वेडिंग डेस्टीनेशन तय ! एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Hindi

जान्हवी ने हाल ही में अपनी शादी को लेकर चल रही अफवाहों पर बात की है।

Image credits: our own
Hindi

सोशल मीडिया पर वेडिंग डेस्टीनेशन की खबरें हुई वायरल

इंस्टाग्राम पर एक पैपराज़ी के पेज ने पोस्ट किया था कि जान्हवी कपूर तिरुपति में सात फेरे लेंगी ।

Image credits: our own
Hindi

जान्हवी कपूर ने पैपराज़ी की वेडिंग डेस्टीनेशन पोस्ट पर रिएक्ट किया है।

Image credits: our own
Hindi

जान्हवी कपूर ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा, "कुछ भी।"

Image credits: our own
Hindi

जान्हवी कपूर शेयर कर चुकी वेडिंग डिटेल

"ब्राइड्स टुडे के साथ 2021 के एक इंटरव्यू में, जान्हवी कपूर ने शादी के जश्न के बारे में जानकारी शेयर की थी।

Image credits: instagram
Hindi

वेडिंग डेस्टीनेशन के लिए जान्हवी कपूर की पहली पसंद

 जान्हवी कपूर से जब शादी के बारे में सवाल किया गया, तो  एक्ट्रेस  ने कहा था कि वे तिरूपति में शादी करना चाहती हैं ।

Image credits: instagram
Hindi

जान्हवी कपूर ने शेयर की थी ड्रीम वेडिंग की डिटेल

जान्हवी ने उस दौरान कहा था कि वे अपनी शादी के बारे में सोचती हैं तो उन्हें गोल्ड ज़री वाली कांजीवरम की साड़ी लुंगी पहने पति और केलों के पत्तों पर परोसा गया ट्रेडीशनल फूड दिखता है।

Image credits: our own
Hindi

शिखर पहारिया के बारे में पूछा सवाल

करन जौहर के चैट शो कॉफ़ी विद करण 8 के एक एपिसोड में जान्हवी कपूर ने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की थी।

Image credits: social media
Hindi

क्या शिखर को डेट कर रहीं जान्हवी कपूर

करन जौहर ने जान्हवी से पूछा, "आप शिखर को डेट कर रहे थे, और फिर आपने किसी और को डेट किया और अब आप शिखर को दोबारा डेट कर रही हैं, यह सच है या झूठ?'

Image credits: Social Media
Hindi

जान्हवी कपूर ने सुनाया शिखर पहारिया का फेवरेट सॉन्ग

जान्हवी ने कहा, "क्या आपने वह गाना सुना है, नादां परिंदे घर आजा? शिखर मुझे वह गाना बहुत सुनाते थे।"

Image credits: Social Media

जब पापा नहीं होते तो रिश्तेदार मारते थे, इस सुपरस्टार का भयानक खुलासा

इतनी भयानक गिरावट, 80 से 6 करोड़ हो गई Akshay Kumar की FEES

कौन है लापता लेडीज की 'फूल', जिसे देखते ही Met Gala 2024 में मची हलचल

अपने हीरो की मां-लवर दोनों बनी ये 8 एक्ट्रेस, 1 तो Hero से 20 साल छोटी