Hindi

एनीमेशन फिल्मों में सबसे फेवरेट हैं श्रीकृष्ण, ये 8 मूवी हुईं सुपरहिट

Hindi

कान्हा पर बनी फिल्में

साल 2023 में 7 सितंबर के दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस खबर में हम आपको कान्हा पर बनी एनीमेशन फिल्मों की इंफर्मेशन शेयर कर रहे हैं।

Image credits: Adobe Stock
Hindi

बच्चों की फेवरेट होती हैं एनीमेशन फिल्में

भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएं अपंरपार हैं । बच्चों को भगवान की महिमा की जानकारी देने के लिए एनीमेशन फिल्में बेहतर जरिया होती हैं।

Image credits: Adobe Stock
Hindi

krishna : aayo natkhat nandlal

कृष्णा : आयो नटखट नंदलाल मूवी साल 2006 में रिलीज हुई थी । इसमें कान्हा की विविध लीलाओं को खूबसूरती से फिल्माया गया है। ये हिंदी भाषा की पहली 3डी एनिमेटेड फिल्म थी । 

Image credits: social media
Hindi

Krishna and Kansa 3D

कृष्ण और कंस (3डी )में श्रीकृष्णा और कंस के बीच के घनघोर लड़ाई को पिक्चराइज किया गया है। विक्रम वेतुड़ी के डायरेक्शन में बनी फिल्म बच्चों का खूब पसंद आई थी ।

Image credits: social media
Hindi

Krishna Balram The Warrior Prince

कृष्ण बलराम- द वॉरियर प्रिसेंस  में श्रीकृष्ण के साथ दाऊ यानि बलराम को महाशक्तिशाली दिखाया गया है । फिक्शनल मूवी में कान्हा राजकुमारी की सहायता करते हैं ।

Image credits: social media
Hindi

Krishna In Vrindavan

कृष्णा इन वृंदावन मूवी में कान्हा के टीनएज को पिक्चराइज किया गया है। फिल्म में श्रीकृष्ण का वृंदावन की लीलाएं दिखाई गई हैं। इस फिल्म में राधा-कृष्ण के प्रेम को दिखाया गया है।

Image credits: social media
Hindi

Krishna kans vadh

कृष्णा कंस वध, फिल्म के नाम से ही पता चलता है कि इसमें कंस संहार की कहानी दिखाई है। फिल्म में कृष्ण- बलराम द्वारा अताताइयों का अंत दिखाया गया है।

Image credits: social media
Hindi

krishna maakhan chor

कृष्णा माखन चोर में कान्हा के चाइल्डहुड के बारे में दिखाया गया है। इस फिल्म में उनकी बाल लीलाएं दिखाई गई हैं।

Image credits: social media
Hindi

krishna the birth

कृष्णा द बर्थ एक शॉर्ट एनीमेशन फिल्म थी । इसमें कान्हा के जन्म और कंस के अत्याचार को दिखाया गया था । मूवी ने कृष्ण जन्म की हर डिटेल को खूबसूरती से फिल्माया गया है ।

Image Credits: social media