जवान का ट्रेलर के पहले ही ये तो दर्शकों को पता था कि इसमें शाहरुख खान का डबल रोल है। अब ये फिक्स हो गया है कि किंग खान मूवी में पिता- पुत्र का रोल निभा रहे हैं।
शाहरुख खान का पिता वाला किरदार इंडियन आर्मी से हैं, ट्रेलर के एक सीन में ऑफिसर्स 'जवान' की मौत के बाद उसे विदाई देने के लिए जुटते हैं।
जवान की कहानी में यहां ट्विस्ट भी है, शायद ये किरदार मरता नहीं, बाद में इसे औरतों की मदद करते हुए दिखाया गया है।
जवान के साथ कुछ महिलाएं सीक्रेट मिशन को अंजाम देती हैं, इस वजह से देश की कुछ एजेंसियां उन्हें क्रिमिनल समझने लगती हैं।
इस गिरोह को पकड़ने की जिम्मेदारी जिस ऑफिसर को सौंपी जाती है, वह किरदार भी शाहरुख खान ने निभाया है। इसमें वे पुलिसवाले के किरदार में नज़र आए हैं ।
ट्रेलर से हिंट मिल रहा है कि नयनतारा पुलिस वाले किरदार से मोहब्बत करती हैं। वे लेडी ऑफीसर के रूप में दिखाई दे रही हैं।
वहीं शाहरुख के क्रिमिनल वाले किरदार से दीपिका पादुकोण प्यार करती दिख रही हैं।
जवान का ट्रेलर देखने पर ये भी पता चलता है, इसमें दीपिका की मौत होती है, वहीं शाहरुख के किरदार आग से जल जाते हैं। इस दौरान उनके बच्चे बिछड़ जाते हैं, जो बड़ा होकर पुलिसवाला बनता है।
शाहरुख खान के किरदार के जलने की वजह से वे पट्टी बांधे नज़र आते हैं। शाहरुख खान क्रिमनल वाले के लिए अपने लुक्स बदलते रहते हैं।
जवान का ट्रेलर देखकर इतना तो साफ है कि क्रिमनल वाला किरदार भी जनता की भलाई में जुटा हुआ है। वहीं पुलिस वाला किरदार भी अपना फर्ज अदा कर रहा है।
विजय सेतुपति लीड विलेन की भमिका में है, इसमें वो हथियारों के बड़े ड्रग डीलर हैं। जिसके खिलाफ शाहरुख के दोनों किरदार अपनी- अपनी तरह से लड़ाई जारी रखे हैं।
जवान के ट्रेलर से फिल्म की कहानी का बस अंदाजा लगाया जा सकता है। फिल्म की रियल स्टोरी के लिए दर्शकों को 7 सितंबर तक इंतज़ार करना होगा ।