Bollywood

‘Jawan का इंसाफ', शाहरुख खान की एक्शन मूवी की जानें कैसी है कहानी

Image credits: Social Media

शाहरुख खान का डबल रोल

जवान का ट्रेलर के पहले ही ये तो दर्शकों को पता था कि इसमें शाहरुख खान का डबल रोल है। अब ये फिक्स हो गया है कि किंग खान मूवी में पिता- पुत्र का रोल निभा रहे हैं।

Image credits: Social Media

आर्मी मैन के किरदार में दिखे किंग खान

शाहरुख खान का पिता वाला किरदार इंडियन आर्मी से हैं, ट्रेलर के एक सीन में ऑफिसर्स 'जवान' की मौत के बाद उसे विदाई देने के लिए जुटते हैं।

Image credits: Youtube

असली नहीं थी आर्मी मैन की मौत

जवान की कहानी में यहां ट्विस्ट भी है, शायद ये किरदार मरता नहीं, बाद में इसे औरतों की मदद करते हुए दिखाया गया है।

Image credits: Social Media

दुश्मनों के खिलाफ सीक्रेट मिशन में जुटा आर्मी मैन का किरदार

जवान के साथ कुछ महिलाएं सीक्रेट मिशन को अंजाम देती हैं, इस वजह से देश की कुछ एजेंसियां उन्हें क्रिमिनल समझने लगती हैं।

Image credits: Youtube

पुलिसमैन के किरदार में दिखे शाहरुख

इस गिरोह को पकड़ने की जिम्मेदारी जिस ऑफिसर को सौंपी जाती है, वह किरदार भी शाहरुख खान ने निभाया है। इसमें वे पुलिसवाले के किरदार में नज़र आए हैं ।

Image credits: Youtube

नयनतारा करती हैं पुलिसमैन से मोहब्बत

ट्रेलर से हिंट मिल रहा है कि नयनतारा पुलिस वाले किरदार से मोहब्बत करती हैं। वे लेडी ऑफीसर के रूप में दिखाई दे रही हैं। 

Image credits: Instagram

दीपिका पादुकोण करती है पिता वाले किरदार से प्यार

वहीं शाहरुख के क्रिमिनल वाले किरदार से दीपिका पादुकोण प्यार करती दिख रही हैं।

Image credits: Youtube

शाहरुख खान के दो डिफरेंट शेड के किरदार

जवान का ट्रेलर देखने पर ये भी पता चलता है, इसमें दीपिका की मौत होती है, वहीं शाहरुख के किरदार आग से जल जाते हैं। इस दौरान उनके बच्चे बिछड़ जाते हैं, जो बड़ा होकर पुलिसवाला बनता है।

Image credits: Social Media

शाहरुख खान ने इस वजह से बांधी पट्टियां

शाहरुख खान के किरदार के जलने की वजह से वे पट्टी बांधे नज़र आते हैं। शाहरुख खान क्रिमनल वाले के लिए अपने लुक्स बदलते रहते हैं।

Image credits: Social Media

शाहरुख के दोनों किरदार पॉजिटिव

जवान का ट्रेलर देखकर इतना तो साफ है कि क्रिमनल वाला किरदार भी जनता की भलाई में जुटा हुआ है। वहीं पुलिस वाला किरदार भी अपना फर्ज अदा कर रहा है।

Image credits: Youtube

डॉन की भूमिका में विजय सेतुपति

विजय सेतुपति लीड विलेन की भमिका में है, इसमें वो हथियारों के बड़े ड्रग डीलर हैं। जिसके खिलाफ शाहरुख के दोनों किरदार अपनी- अपनी तरह से लड़ाई जारी रखे हैं। 

Image credits: Facebook

जल्द रिलीज होगी जवान

जवान के ट्रेलर से फिल्म की कहानी का बस अंदाजा  लगाया जा सकता है। फिल्म की रियल स्टोरी के लिए दर्शकों को 7 सितंबर तक इंतज़ार करना होगा ।  

Image credits: Instagram