टॉर्चर-अबॉर्शन-बेवफाई, इस हसीना को प्यार में मिला धोखा, दे दी थी जान
Bollywood Jun 03 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
जिया खान की डेथ एनिवर्सरी
जिया खान को गुजरे 11 साल हो गए हैं। उन्होंने 2013 में अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड करने से पहले उन्होंने 6 पेज का नोट लिखा था।
Image credits: instagram
Hindi
जिया खान की लव स्टोरी
जिया खान एक्टर सूरज पंचोली से बेइंतहा प्यार करती थी, लेकिन कहा जाता है कि सूरज ने उनके प्यार को नहीं समझा। वो जिया को इग्नोर करने लगा था।
Image credits: instagram
Hindi
जिया खान की दिल की बात
जिया खान ने मौत से पहले लेटर लिखा था, जिसमें उन्होंने सूरज पंचोली की बेवफाई, धोखा, टॉर्चर का जिक्र किया था। जिया ने सूरज पर मानसिक -शारीरिक रूप से चोट पहुंचाने की बात भी कही थी।
Image credits: instagram
Hindi
जिया खान का अबॉर्शन
जिया खान ने सुसाइड नोट में अबॉर्शन का भी जिक्र किया था। उन्होंने लिखा था- मैंने अपने बच्चे को अबॉर्ट करा दिया है, क्योंकि मुझे बहुत हर्ट हुआ। उन्होंने अकेलेपन की बात भी लिखी थी।
Image credits: instagram
Hindi
जिया खान का एक्टिंग करियर
जिया खान ने 2007 में फिल्म निशब्द ने अपना करियर शुरू किया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे। हालांकि, फिल्म बुरी तरह पिटीं थी।
Image credits: instagram
Hindi
जिया खान की फिल्में
जिया खान अपने करियर में सिर्फ 3 फिल्मों में काम किया था। वे आमिर खान की गजनी और अक्षय कुमार की हाउसफुल में नजर आई थीं।
Image credits: instagram
Hindi
रंगीला फिल्म देखकर फिल्मों में आई जिया खान
जिया खान जब 6 साल की थी तो उन्होंने फिल्म रंगीला देखी थी और इसे देखने के बाद उन्होंने फिल्मों में अपना करियर बनाने की सोची थी। 19 की उम्र में उन्होंने डेब्यू किया था।