Hindi

टॉर्चर-अबॉर्शन-बेवफाई, इस हसीना को प्यार में मिला धोखा, दे दी थी जान

Hindi

जिया खान की डेथ एनिवर्सरी

जिया खान को गुजरे 11 साल हो गए हैं। उन्होंने 2013 में अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड करने से पहले उन्होंने 6 पेज का नोट लिखा था।

Image credits: instagram
Hindi

जिया खान की लव स्टोरी

जिया खान एक्टर सूरज पंचोली से बेइंतहा प्यार करती थी, लेकिन कहा जाता है कि सूरज ने उनके प्यार को नहीं समझा। वो जिया को इग्नोर करने लगा था।

Image credits: instagram
Hindi

जिया खान की दिल की बात

जिया खान ने मौत से पहले लेटर लिखा था, जिसमें उन्होंने सूरज पंचोली की बेवफाई, धोखा, टॉर्चर का जिक्र किया था। जिया ने सूरज पर मानसिक -शारीरिक रूप से चोट पहुंचाने की बात भी कही थी।

Image credits: instagram
Hindi

जिया खान का अबॉर्शन

जिया खान ने सुसाइड नोट में अबॉर्शन का भी जिक्र किया था। उन्होंने लिखा था- मैंने अपने बच्चे को अबॉर्ट करा दिया है, क्योंकि मुझे बहुत हर्ट हुआ। उन्होंने अकेलेपन की बात भी लिखी थी।

Image credits: instagram
Hindi

जिया खान का एक्टिंग करियर

जिया खान ने 2007 में फिल्म निशब्द ने अपना करियर शुरू किया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे। हालांकि, फिल्म बुरी तरह पिटीं थी।

Image credits: instagram
Hindi

जिया खान की फिल्में

जिया खान अपने करियर में सिर्फ 3 फिल्मों में काम किया था। वे आमिर खान की गजनी और अक्षय कुमार की हाउसफुल में नजर आई थीं।

Image credits: instagram
Hindi

रंगीला फिल्म देखकर फिल्मों में आई जिया खान

जिया खान जब 6 साल की थी तो उन्होंने फिल्म रंगीला देखी थी और इसे देखने के बाद उन्होंने फिल्मों में अपना करियर बनाने की सोची थी। 19 की उम्र में उन्होंने डेब्यू किया था।

Image credits: instagram

सोने-हीरे से जड़ी मूर्तियां, चांदी के शोपिस,अमिताभ-जया के बंगले की PIX

Janhvi Kapoor नहीं कर पाईं Sridevi की ये ख्वाहिश पूरी, किया अपोजिट काम

14 साल, 6 HIT, अपने दम पर 1 फिल्म नहीं चला पाई सलमान-अक्षय की हीरोइन

अंबानी के प्री-वेडिंग में किसके साथ पहुंची सारा अली खान? देखें 10 Pics