Hindi

कौन है ये कॉमेडियन जो कभी गली-गली बेचता था पैन, आज 225 करोड़ का मालिक

Hindi

67 साल के हुए जॉनी लीवर

हिंदी फिल्मों के सबसे पॉपुलर कॉमेडियन जॉनी लीवर 67 साल के हो गए हैं। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया और तकरीबन सभी सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की।

Image credits: instagram
Hindi

पेन बेचते थे जॉनी लीवर

कम ही लोग जानते हैं कि जॉनी लीवर अपने शुरुआती दिनों में गली-गली घूमकर पेन बेचने का काम करते थे। उनके घर का माली अच्छी नहीं थी इसलिए उन्हें ऐसा काम करना पड़ता था।

Image credits: instagram
Hindi

अनोखे तरीके से बचते थे जॉनी लीवर पेन

कहा जाता है कि जॉनी लीवर के पेन बेचने का तरीका काफी अनोखा था। वे फिल्म स्टार्स की आवाज में पेन बेचते थे, जिससे लोग आकर्षित होते थे।

Image credits: instagram
Hindi

जॉनी लीवर ने किए स्टेज शोज

पेन बेचने की कलाकारी की वजह से जॉनी लीवर को छोटे-मोटे स्टेज शोज करने का मौका मिला। शुरुआत में वे शादी या फिर बर्थडे पार्टीज में परफॉर्म किया करते थे।

Image credits: instagram
Hindi

जॉनी लीवर बने स्टेंडअप कॉमेडियन

छोटे-छोटे शोज करने के बाद जॉनी लीवर स्टेंडअप कॉमेडियन बन गए। उन्हें धीरे-धीरे पब्लिसिटी मिलने लगी। एक स्टेज शो के दौरान उन्हें फिल्म का ऑफर मिला था।

Image credits: instagram
Hindi

जॉनी लीवर का डेब्यू

बता दें कि जॉनी लीवर को एक स्टेज शो में परफॉर्म करता देख सुनील दत्त ने उन्हें अपनी फिल्म दर्द का रिश्ता में काम करने का मौका दिया। इसके बाद जॉनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Image credits: instagram
Hindi

जॉनी लीवर की फिल्में

जॉनी लीवर ने तेजाब, बाजीगर, अंजाम, हकीकत, जुदाई, कोयला, दूल्हे राजा, करन अर्जुन, दीवाना मस्ताना, जब प्यार किसी से होता है, कुली नं वन सहित कई फिल्मों में काम किया।

Image credits: instagram
Hindi

225 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालिक हैं जॉनी लीवर

कभी पाई-पाई को मोहताज जॉनी लीवर आज 225 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। उनके पास कई लग्जरी कारें हैं। मुंबई में वे अपनी फैमिली के साथ 4BHK फ्लैट में रहते हैं।

Image credits: instagram

रिलीज से पहले Stree 2 ने तोड़ा यह रिकॉर्ड, एडवांस बुकिंग से कमाए इतने

इन 8 मूवीज में दिखा देश पर मर-मिटने का जज्बा, 1 ने बजट से 14 गुना कमाए

इतना क्लासी और आलीशान है सोनम कपूर का मुंबई वाला घर, 12 INSIDE PHOTOS

फिल्में नहीं बल्कि इस वजह से यह हसीना बनीं IMDB पॉपुलर इंडियन STAR