हिंदी फिल्मों के सबसे पॉपुलर कॉमेडियन जॉनी लीवर 67 साल के हो गए हैं। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया और तकरीबन सभी सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की।
कम ही लोग जानते हैं कि जॉनी लीवर अपने शुरुआती दिनों में गली-गली घूमकर पेन बेचने का काम करते थे। उनके घर का माली अच्छी नहीं थी इसलिए उन्हें ऐसा काम करना पड़ता था।
कहा जाता है कि जॉनी लीवर के पेन बेचने का तरीका काफी अनोखा था। वे फिल्म स्टार्स की आवाज में पेन बेचते थे, जिससे लोग आकर्षित होते थे।
पेन बेचने की कलाकारी की वजह से जॉनी लीवर को छोटे-मोटे स्टेज शोज करने का मौका मिला। शुरुआत में वे शादी या फिर बर्थडे पार्टीज में परफॉर्म किया करते थे।
छोटे-छोटे शोज करने के बाद जॉनी लीवर स्टेंडअप कॉमेडियन बन गए। उन्हें धीरे-धीरे पब्लिसिटी मिलने लगी। एक स्टेज शो के दौरान उन्हें फिल्म का ऑफर मिला था।
बता दें कि जॉनी लीवर को एक स्टेज शो में परफॉर्म करता देख सुनील दत्त ने उन्हें अपनी फिल्म दर्द का रिश्ता में काम करने का मौका दिया। इसके बाद जॉनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
जॉनी लीवर ने तेजाब, बाजीगर, अंजाम, हकीकत, जुदाई, कोयला, दूल्हे राजा, करन अर्जुन, दीवाना मस्ताना, जब प्यार किसी से होता है, कुली नं वन सहित कई फिल्मों में काम किया।
कभी पाई-पाई को मोहताज जॉनी लीवर आज 225 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। उनके पास कई लग्जरी कारें हैं। मुंबई में वे अपनी फैमिली के साथ 4BHK फ्लैट में रहते हैं।