कहां है Mohabbatein का चॉकलेटी ब्वॉय, जिसने खुद बर्बाद किया अपना करियर
Bollywood Jul 26 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
52 साल के हुए जुगल हंसराज
ब्लॉकबस्टर फिल्म मोहब्बतें में काम करने वाले जुगल हंसराज 52 साल के हो गए हैं। बात उनके करियर की करें तो वो सुपरफ्लॉप रहा।
Image credits: instagram
Hindi
1983 में किया जुगल हंसराज ने डेब्यू
जुगल हंसराज ने 1983 में आई फिल्म मासूम से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था। फिल्म हिट रही और उन्हें पहचान मिली। फिर उन्होंने कर्मा, हुकूमत, लोहा जैसी फिल्मों कीं।
Image credits: instagram
Hindi
जुगल हंसराज लीड हीरो
1994 में आई फिल्म आ गले लग जा से जुगल हंसराज ने बतौर लीड हीरो डेब्यू किया। फिल्म में उनके साथ उर्मिला मातोंडकर थीं। हालांकि, फिल्म फ्लॉप रही। इसके बाद आई उनकी 3 मूवी डिजास्टर रहीं।
Image credits: instagram
Hindi
मोहब्बतें से चमके जुगल हंसराज
2000 में आई यशराज की मल्टीस्टारर फिल्म मोहब्बतें से जुगल हंसराज चमक गए। हालांकि, फिल्म की सफलता का क्रेडिट शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन को मिला।
Image credits: instagram
Hindi
40 फिल्में की जुगल हंसराज ने एकसाथ साइन
आ गले लग जा फिल्म के बाद जुगल हंसराज ने एक साथ 40 फिल्में साइन की। लेकिन फिर उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगी तो कुछ मेकर्स ने उन्हें मूवी से हटा दिया और कुछ डिब्बा बंद हो गईं।
Image credits: instagram
Hindi
जुगल हंसराज ने करियर पर नहीं दिया ध्यान
40 फिल्में एक साथ साइन करने के बाद जुगल हंसराज इन्हीं फिल्मों में उलझ कर रहे गए और बाकी ऑफर्स पर ध्यान नहीं दिया। ये 40 फिल्में तो हाथ से निकली ही, साथ ही नई फिल्में भी नहीं मिली।
Image credits: instagram
Hindi
जुगल हंसराज ने कहानी 2 से किया कमबैक
जुगल हंसराज 2007 में आजा नचले में काम करने के बाद इंडस्ट्री से दूर हो गए। 2016 में कहानी 2 से कमबैक किया। वे इसी साल आई अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां में नजर आए थे।
Image credits: instagram
Hindi
जुगल हंसराज की फिल्में
जुगल हंसराज ने सलाम नमस्ते, हम प्यार तुम्हीं से कर बैठे, पापा कहते हैं,आजा नचले,मोहब्बतें, कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्मों में काम किया।