इन 8 फिल्मों में दिखी दीवाली की धूम, एक को छोड़ सब हिट हुईं
Bollywood Oct 30 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
हम आपके हैं कौन (1994)
इस फिल्म में रेणुका शहाणे के किरदार की प्रेग्नेंसी का पता दिवाली सीक्वेंस के दौरान ही चलता है। साल की इस सबसे कमाऊ फिल्म ने वर्ल्डवाइड 111.63 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
चाची 420 (1997)
कमल हासन स्टारर यह फिल्म हिट थी और इसने वर्ल्डवाइड 15.7 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म में कमल हासन का किरदार दिवाली के दौरान ही अपनी बेटी को पटाखों से बचाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
मोहब्बतें (2000)
यह ब्लॉकबस्टर साल की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म थी।फिल्म ने वर्ल्डवाइड 76.91 करोड़ रुपए कमाए थे। दिवाली के सीन में स्टूडेंट्स प्रिंसिपल कॉलेज का नियम तोड़ अपने पार्टनर के नाचते दिखते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
कभी ख़ुशी कभी ग़म (2001)
फिल्म में शाहरुख़ खान की एंट्री ही 'दिवाली' सीक्वेंस के दौरान होती है। यह साल की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म थी। वर्ल्डवाइड 119.29 करोड़ कमाने वाली यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी।
Image credits: Social Media
Hindi
आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया (2001)
गोविंदा स्टारर यह फिल्म फ्लॉप थी और वर्ल्डवाइड सिर्फ 8.88 करोड़ रुपए ही कमा पाई थी। फिल्म में शानदार दिवाली सीक्वेंस है, जिसमें गाना 'आई है दिवाली' भी शामिल है।
Image credits: Social Media
Hindi
वास्तव (1999)
फिल्म में संजय दत्त का किरदार छुपते-छुपाते परिवार से मिलने दिवाली वाली सीक्वेंस में ही जाता है। इस सेमी हिट फिल्म ने दुनियाभर में 16.29 करोड़ रुपए कमाए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
ओम शांति ओम (2007)
शाहरुख़ खान स्टारर इस सुपरहिट फिल्म का गाना 'दीवानगी दीवानगी' दिवाली सीक्वेंस का हिस्सा है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 148.16 करोड़ रुपए कमाए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
गोलमाल 3 (2010)
वर्ल्डवाइड 169 करोड़ कमाने वाली इस हिट फिल्म में अजय देवगन समेत लीड किरदार पटाखों की स्टाल लगाते हैं, लेकिन सभी पठाखे फूट जाते हैं और कहानी कॉमिक ट्विस्ट लेती हैं।