वो हादसा, जिसने कादर खान को विलेन से कॉमेडियन बनाया
Bollywood Dec 31 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
कादर खान की छठी डेथ एनिवर्सरी
बॉलीवुड फिल्मों के विलेन और कॉमेडियन कादर खान की छठी डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 2018 को कनाडा में हुआ था।
Image credits: instagram
Hindi
कादर खान ने निभाएं कई किरदार
कादर खान ने अपने फिल्मी करियर में कई तरह के किरदार निभाए। हालांकि, उन्हें कॉमेडियन के रोल में सबसे ज्यादा पसंद किया गया। बता दें कि उन्होंने विलेन के तौर ही डेब्यू किया था।
Image credits: instagram
Hindi
कादर खान फिल्मों के विलेन
कादर खान को अपने करियर के शुरुआती दौर में विलेन के रूप में ही पहचान मिली। फिर धीरे-धीरे उन्होंने खलनायकी में खुद को जमा लिया।
Image credits: instagram
Hindi
विलेन से कॉमेडियन बने कादर
कादर खान ने एक दशक तक फिल्मों में विलेन का रोल प्ले, लेकिन अचानक उन्होंने अपने किरदार को बदल लिया और कॉमेडियन बन गए।
Image credits: instagram
Hindi
क्यों कॉमेडियन बने कादर खान
कादर खान ने बताया था कि वे कॉमेडियन अपने बेटे कुदूस की वजह से बने। दरअसल, स्कूल में उसे बच्चे चिढ़ाते थे कि उसके पापा विलेन है और हीरो से मार खाते हैं। फिर बेटा झगड़ने लगता था।
Image credits: instagram
Hindi
कादर खान का मन बदला
कादर खान ने बताया था कि एक दिन बेटा घर आया तो उसके कपड़े फटे थे। उसने बताया स्कूल में उसका झगड़ा हुआ। इसके बाद कादर खान ने तय किया वे अब कॉमेडी करेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
हिम्मतवाला में की कादर खान ने कॉमेडी
इसी दौरान जितेंद्र-श्रीदेवी की फिल्म हिम्मतवाला बन रही थी, जिसके डायलॉग्स कादर खान ने लिखे थे। इसी फिल्म में उन्हें कॉमेडियन का रोल मिल गया।
Image credits: instagram
Hindi
300 फिल्मों में किया कादर खान ने काम
कादर खान ने अपने करियर में 300 फिल्मों में काम किया। उन्होंने किशन कन्हैया, हम,बोल राधा बोल, आंखें, दूल्हे राजा, कुली नंबर 1, जुदाई, आंटी नंबर 1 सहित कई फिल्में की।