बॉलीवुड फिल्मों के विलेन और कॉमेडियन कादर खान की छठी डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 2018 को कनाडा में हुआ था।
कादर खान ने अपने फिल्मी करियर में कई तरह के किरदार निभाए। हालांकि, उन्हें कॉमेडियन के रोल में सबसे ज्यादा पसंद किया गया। बता दें कि उन्होंने विलेन के तौर ही डेब्यू किया था।
कादर खान को अपने करियर के शुरुआती दौर में विलेन के रूप में ही पहचान मिली। फिर धीरे-धीरे उन्होंने खलनायकी में खुद को जमा लिया।
कादर खान ने एक दशक तक फिल्मों में विलेन का रोल प्ले, लेकिन अचानक उन्होंने अपने किरदार को बदल लिया और कॉमेडियन बन गए।
कादर खान ने बताया था कि वे कॉमेडियन अपने बेटे कुदूस की वजह से बने। दरअसल, स्कूल में उसे बच्चे चिढ़ाते थे कि उसके पापा विलेन है और हीरो से मार खाते हैं। फिर बेटा झगड़ने लगता था।
कादर खान ने बताया था कि एक दिन बेटा घर आया तो उसके कपड़े फटे थे। उसने बताया स्कूल में उसका झगड़ा हुआ। इसके बाद कादर खान ने तय किया वे अब कॉमेडी करेंगे।
इसी दौरान जितेंद्र-श्रीदेवी की फिल्म हिम्मतवाला बन रही थी, जिसके डायलॉग्स कादर खान ने लिखे थे। इसी फिल्म में उन्हें कॉमेडियन का रोल मिल गया।
कादर खान ने अपने करियर में 300 फिल्मों में काम किया। उन्होंने किशन कन्हैया, हम,बोल राधा बोल, आंखें, दूल्हे राजा, कुली नंबर 1, जुदाई, आंटी नंबर 1 सहित कई फिल्में की।