वो हादसा, जिसने कादर खान को विलेन से कॉमेडियन बनाया
Hindi

वो हादसा, जिसने कादर खान को विलेन से कॉमेडियन बनाया

कादर खान की छठी डेथ एनिवर्सरी
Hindi

कादर खान की छठी डेथ एनिवर्सरी

बॉलीवुड फिल्मों के विलेन और कॉमेडियन कादर खान की छठी डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 2018 को कनाडा में हुआ था।

Image credits: instagram
कादर खान ने निभाएं कई किरदार
Hindi

कादर खान ने निभाएं कई किरदार

कादर खान ने अपने फिल्मी करियर में कई तरह के किरदार निभाए। हालांकि, उन्हें कॉमेडियन के रोल में सबसे ज्यादा पसंद किया गया। बता दें कि उन्होंने विलेन के तौर ही डेब्यू किया था।

Image credits: instagram
कादर खान फिल्मों के विलेन
Hindi

कादर खान फिल्मों के विलेन

कादर खान को अपने करियर के शुरुआती दौर में विलेन के रूप में ही पहचान मिली। फिर धीरे-धीरे उन्होंने खलनायकी में खुद को जमा लिया।

Image credits: instagram
Hindi

विलेन से कॉमेडियन बने कादर

कादर खान ने एक दशक तक फिल्मों में विलेन का रोल प्ले, लेकिन अचानक उन्होंने अपने किरदार को बदल लिया और कॉमेडियन बन गए।

Image credits: instagram
Hindi

क्यों कॉमेडियन बने कादर खान

कादर खान ने बताया था कि वे कॉमेडियन अपने बेटे कुदूस की वजह से बने। दरअसल, स्कूल में उसे बच्चे चिढ़ाते थे कि उसके पापा विलेन है और हीरो से मार खाते हैं। फिर बेटा झगड़ने लगता था।

Image credits: instagram
Hindi

कादर खान का मन बदला

कादर खान ने बताया था कि एक दिन बेटा घर आया तो उसके कपड़े फटे थे। उसने बताया स्कूल में उसका झगड़ा हुआ। इसके बाद कादर खान ने तय किया वे अब कॉमेडी करेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

हिम्मतवाला में की कादर खान ने कॉमेडी

इसी दौरान जितेंद्र-श्रीदेवी की फिल्म हिम्मतवाला बन रही थी, जिसके डायलॉग्स कादर खान ने लिखे थे। इसी फिल्म में उन्हें कॉमेडियन का रोल मिल गया।

Image credits: instagram
Hindi

300 फिल्मों में किया कादर खान ने काम

कादर खान ने अपने करियर में 300 फिल्मों में काम किया। उन्होंने किशन कन्हैया, हम,बोल राधा बोल, आंखें, दूल्हे राजा, कुली नंबर 1, जुदाई, आंटी नंबर 1 सहित कई फिल्में की।

Image credits: instagram

New Year में Rakul Preet मचाएंगी BO पर गदर, 2025 में आ रहीं धांसू मूवी

SRK संग दी सुपरहिट मूवी, धर्मेंद्र की बेटी ने मारा,फिर छोड़ा बॉलीवुड

2024 में री-रिलीज हुई ये धांसू फिल्में, TOP 10 में NO.1 पर इसका कब्जा

Year Ender: वो 8 STAR, जिन्होंने 2024 में प्रॉपर्टी में बहाया खूब पैसा