Hindi

शाहरुख खान ही नहीं बेटे आर्यन के साथ भी है काजोल का खास कनेक्शन

Hindi

शाहरुख खान के बच्चों से है काजोल को खास लगाव

एक्ट्रेस काजोल ने अपने क्लोज़ फ्रेंड शाहरुख खान के तीन बच्चों के बारे में अपने बॉन्डिंग के बारे में खुलासा किया है।

Image credits: instagram
Hindi

काजोल ने SRK के बच्चों के बारे में शेयर की इंफर्मेशन

काजोल का अपने को- आर्टिस्ट और फ्रेंड शाहरुख खान के साथ बहुत करीबी रिश्ता है । एक्ट्रेस ने हाल ही में एसआरके के तीनों बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के बारे में बात की है।

Image credits: kajol instagram
Hindi

काजोल के लिए बेहद "यूनिक" थे वो पल

काजोल ने बताया कि  फिल्म कभी खुशी कभी गम के सेट पर शाहरुख अक्सर आर्यन को लेकर आते थे। उन्होंने स्टार किड  को गोद में खिलाया है। 

Image credits: instagram
Hindi

काजोल है किंग खान के बच्चों की फैन

काजोल ने कहा कि शाहरुख खान के बच्चे बेहद क्यूट हैं। तीनों बच्चों के साथ उनका स्पेशल रिलेशन है। वे उन्हें बिल्कुल अपने बच्चों की ही तरह प्यार करती हैं।

Image credits: kajol instagram
Hindi

कभी खुशी कभी गम में नज़र आए थे आर्यन खान

साल 2002 में आई मूवी कभी खुशी-कभी गम में आर्यन खान ने शाहरुख खान के बचपन का रोल प्ले किया था। इस सीन में अमिताभ और जया भी मौजूद थे । काजोल इसमें लीड एक्ट्रेस थीं। 

Image credits: social media
Hindi

काजोल को किंग खान के बच्चों से बेहद प्यार

काजोल 'कभी खुशी कभी गम' के सेट पर पूरा दिन आर्यन खान के साथ बिताती थी। एक्ट्रेस ने कहा कि शाहरुख खान के बच्चे बहुत प्यारे हैं ।

Image credits: kajol instagram
Hindi

आर्यन खान को डायरेक्शन में इंटरेस्ट

काजोल की गोद में खेल चुके आर्यन  खान मौजूदा समय में एक वेब सीरीज़ पर काम कर रहे हैं, वे एक्टर  नहीं बल्कि डायरेक्शन में इंटरेस्ट रखते हैं।

Image credits: instagram

आदिपुरुष : मनोज मुतंसिर, ओम राउत की HC में पेशी पर आया सुप्रीम फैसला

कोई 4 तो कोई 5 बच्चों का पिता, 1 बॉलीवुड स्टार ऐसा जिसकी 7 औलादें

50 की उम्र पार कर पापा बने ये 8 एक्टर, 2 अपने बड़े बेटे को खो चुके

अनन्या से पहले इन एक्ट्रेसेस संग जुड़ चुका है आदित्य रॉय कपूर का नाम