प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी कहर बरपा रही है। बॉक्स ऑफिस पर हर दिन कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। इसी बीच फिल्म के 13वें दिन का कलेक्शन का आंकड़ सामने आया है।
दीपिका पादुकोण और प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD को रिलीज हुए 13 दिन हो गए हैं। फिल्म ने 13 दिन में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 529.25 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
Kalki 2898 AD ने 13वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.8 करोड़ रुपए की कमाई की। हालांकि, फिल्म की कमाई में अब गिरावट देखने को मिल रही है।
Kalki 2898 AD ने बॉक्स ऑफिस पर फिर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास की फिल्म 2024 की हिंदी में सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है।
प्रभास की Kalki 2898 AD ने 2024 में हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई कर ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर को पीछे छोड़ दिया है। फाइटर ने हिंदी में 212.18 करोड़ कमाए थे।
अजय देवगन की फिल्म शैतान 2024 की हिंदी में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर थी, जो अब तीसरे पर खिसक गई है। फिल्म ने 148.25 करोड़ का कलेक्शन किया था।
Kalki 2898 AD को 600 करोड़ के बजट में तैयार किया था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। कहा जा रहा है कि मूवी जल्दी 1000 करोड़ कमा लेगी।
Kalki 2898 AD को तेलुगु भाषा में सबसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला। मूवी ने तेलुगु में 250 करोड़ कमाए। वहीं, तमिल में 31 करोड़, कन्नड़ में 4.3 करोड़ और मलयालम में 19.25 करोड़ कमाए।
डायरेक्टर नाग अश्विन की फिल्म Kalki 2898 AD 27 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में प्रभास-दीपिका पादुकोण के साथ अमिताभ बच्चन, दिशा पाटनी, कमल हासन हैं।