Hindi

Kalki Koechlin को इस वजह से समझा जाता था ड्रग पेडलर,हुई थी गंदी डिमांड

Hindi

कल्कि कोचलिन को समझा था ड्रग पेडलर

एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ( Kalki Koechlin ) ने खुलासा किया कि भारत में एक 'गोरी लड़की' होने की वजह से उनसे लगातार ड्रग्स मांगी जाती थी ।

Image credits: kalki koechlin instagram
Hindi

कल्कि कोचलिन पर ड्रग एडिक्ट होने का संदेह

कल्कि कोचलिन ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि भारत में कई लोगों ने मान लिया कि ड्रग्स लेने की वजह से वह इतनी गोरी है। 

Image credits: kalki koechlin instagram
Hindi

नस्लवाद की शिकार हो चुकी कल्कि कोचलिन

कल्कि ने कहा कि उन्होंने अपनी टीन ऐज से ये महसूस किया है, कुछ लोग उनसे केवल इस वजह से ड्रग मांगते हैं, क्योंकि उनकी बॉडी का कलर विदेशी होने का अहसास करता है। 

Image credits: kalki koechlin instagram
Hindi

भाषा बदलते ही बदल जाता है नज़रिया

कल्कि ने कहा ये वे लोग हैं जो बेवॉच देखते हैं और सोचते हैं कि हर गोरी लड़की ऐसी ही होगी। हालांकि मैं जब उनसे तमिल में बात करती हूं तो उनका नज़रिया बदल जाता है।

Image credits: kalki koechlin instagram
Hindi

कल्कि कोचलिन को मेकअप आर्टिस्ट ने टोका

कल्कि कोचलिन को उनके बड़े दांतों के लिए भी टोका जाता था ।  एक मेकअप आर्टिस्ट ने उसने कहा था, 'मैं तुम्हारी आंखों पर आई लाइनर नहीं लगा सकती क्योंकि आपको ज्यादा झुर्रियां हैं।'

Image credits: kalki koechlin instagram
Hindi

कल्कि कोचलिन हुईं कास्टिंग काउच की शिकार

कल्कि कोचलिन ने अपने कास्टिंग काउच एक्सपीरिएंस के बारे में भी खुलकर बात की है । उन्होंने प्रोड्यूसर के उस ऑफर के बारे में बताया जिससे वे बेहद सरप्राइज़ हो गईं थीं ।  

Image credits: kalki koechlin instagram
Hindi

कल्कि कोचलिन हुईं कास्टिंग काउच का शिकार

कल्कि ने बताया कि एक प्रोड्यूसर ने उनसे कहा था कि, क्या हम डिनर के लिए जा सकते हैं ?' मुझे  उनकी नियत का  अंदाज़ा हुआ और मैंने कहा, ‘Listen, it’s not for me. I am not into that’.”

Image credits: kalki koechlin instagram
Hindi

बेटी के साथ बेहद खुश हैं कल्कि कोचलिन

बॉयफ्रेंड Guy Hershberg के साथ अपनी बेटी को जन्म देने के बाद एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन फिलहाल मदरहुड पर फोकस कर रही हैं।

Image credits: kalki koechlin instagram

दिशा पाटनी से खूबसूरत उनकी बहन खुशबू, फिल्मों से दूर करती हैं यह काम

सर्जरी से बिगड़ा इन 8 एक्ट्रेसेस का चेहरा, चौंका देगा आखिरी नाम

1 नंबर की FLOP रही अक्षय कुमार की 10 फिल्में, 7 ने 5 Cr भी नहीं कमाए

आलिया भट्ट की फीस में 1333 गुना का इजाफा,SOTY के लिए मिले थे बस 15 लाख