AI-एडिटेड तस्वीरों में, कंगना संसद से बाहर निकलते समय स्कॉय, भूरे और रस्ट रंग के सूट पहने हुए दिखाई दीं। जिस पर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है।
Image credits: INSTAGRAM @Kangana Ranaut
Hindi
कंगना ने की फैंस से अपील
पोस्ट शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, "असल में, ये संसद में साड़ी पहने हुए मेरी तस्वीरें हैं। मेरी तस्वीरों पर AI का इस्तेमाल करना बंद करो।"
Image credits: INSTAGRAM @Kangana Ranaut
Hindi
कंगना ने बताया- हर दिन नए गेटअप में दिखती हूं
कंगना ने कहा, "यह बहुत ज़्यादा परेशान करने वाला है, हर दिन मैं उठकर खुद को अलग-अलग AI कपड़ों और मेकअप में एडिटेड तस्वीरों में देखती हूं। लोगों को कपड़े पहनाना बंद कर देना चाहिए!!
Image credits: INSTAGRAM @Kangana Ranaut
Hindi
ड्रेस चुनने का हो अधिकार
प्लीज, इन AI एडिट लुक को दिखाा बंद करें और मुझे यह चुनने/तय करने दें कि मैं कैसी दिखना चाहती हूं। क्या पहनना चाहती हूं, यह पूरी तरह से मेरा अधिकार है।"
Image credits: INSTAGRAM @Kangana Ranaut
Hindi
कंगना 2024 से मंडी से लोकसभा सांसद के तौर पर कर रही काम
जून 2024 में मंडी से लोकसभा सांसद बनने के बाद से, कंगना जब भी संसद जाती हैं तो साड़ी पहनती हैं।
Image credits: INSTAGRAM @Kangana Ranaut
Hindi
कंगना ने 2006 में गैंगस्टर से फिल्मी करियर की शुरुआत की
वो लम्हे, लाइफ इन ए मेट्रो, फैशन, राज: द मिस्ट्री कंटीन्यूज, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, तनु वेड्स मनु, कृष 3, क्वीन, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी, पंगा हैं।
Image credits: INSTAGRAM @Kangana Ranaut
Hindi
कंगना के अवार्ड
कंगना, नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स विनर हैं। उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया है। कंगना ने मणिकर्णिका और इमरजेंसी से फिल्म मेकिंग में कदम रखा।