कंगना रनौत 23 मार्च 2025 को 39 वां बर्थडे सेलीब्रेट करेंगी। साल 1986 में हिमाचल प्रदेश में उनका जन्म हुआ था।
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल कंगना 90 करोड़ की मालकिन है, बावजूद इसके वे अभी तक कुंवारी हैं।
कंगना रनौत मंडी लोकसभा से एमपी हैं,मुंबई और मनाली में लग्जरी घर, कई करोड़ की ज्वेलरी होने के बावजूद वे अभी कुंवाऱी हैं। रजत शर्मा के शो में उन्होंने इस सवाल का खुलकर जवाब दिया था।
कंगना रनौत का नाम शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन, ऋतिक रोशन के साथ जुड़ चुका है। हालांकि उनका रिश्ता अंजाम तक नहीं पहुंचा।
कंगना ने अभी तक शादी ना कर पाने की वजह भी बताई है। उन्होंने एक फनी मोमेंट बताया था, एक बार उन्हें देखने आए सास- ससुर पुलिस का समन देखने के बाद उलटे पैर लौट गए थे।
कंगना रनौत ने बताया, 'मेरे ऊपर इतने सारे लोगों ने केस कर रखे हैं, हर वक्त कोर्ट से समन आते रहते हैं। एक बार तो होने वाले सास-ससुर के सामने लेटर आ गया था।
ये एक पुलिस केस में भेजा गया समन था, मेरे होने वाले सास ससुर इससे इतना डर गए कि इसके बाद उन्होंने मुझसे कोई कॉन्टेक्ट ही नहीं किया।
कंगना रनौत अब सांसद हैं, वे अपने अधूरे प्रोजेक्ट भी पूरा करने में जुटी हुई हैं। फिलहाल शादी की किसी प्लानिंग के बारे में एक्ट्रेस ने कोई अपडेट शेयर नहीं की है।