कंगना रनौत को हाल ही में मुंबई में एक सैलून के बाहर एक फॉर्नर फ्रेंड के साथ हाथ में हाथ डाले घूमते देखा गया।
कंगना रनौत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था । इसके बाद ये रूमर फैलने लगा था कि वे रिलेशनशिप में हैं।
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर बहुत तीखे लहज़े में इन अफवाहों को खारिज कर दिया है ।
एक्ट्रेस ने कंफर्म किया है जिस व्यक्ति के साथ उन्हें देखा गया था वह उनका हेयर स्टाइलिस्ट Loic Chapoix है। वह कई सालों से उसकी कस्टमर हैं।
कंगना ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोगों की नज़रों में मेल-फीमेल का साथ घूमना सेक्सुअल रिलेशन का इशारा है।
कंगना ने कहा कि लड़के-लड़की साथ हैं तो वे भाई-बहन, वर्किंग फ्रेंड या friendly client हो सकते हैं।
कंगना को आखिरी बार एक्शन फिल्म तेजस में देखा गया था। पिछले साल अक्टूबर में रिलीज़ हुई ये मूवी डिजास्टर साबित हुई थी ।
कंगना की अपकमिंग मूवी इमरजेंसी है। इसमें वह पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की भूमिका निभाएंगी। कंगना ने इस फिल्म का डायरेक्शन भी किया है।
लगातार 6 FLOP, मूवीज से OUT, कौन है ये हसीना जो हर महीने कमाती करोड़ों
15 COUPLE का आमिर की बेटी के रिसेप्शन में जलवा, किसने लूटी महफिल, PICS
Ira Khan के रिसेप्शन पत्नी संग पहुंचे अंबानी, सलमान नए लुक में नज़र आए
Ira के रिसेप्शन में Salman का स्वैग,फीमेल जर्नलिस्ट को दिया ये रिप्लाई