Hindi

करीना कपूर खान को इन किरदारों ने बना दिया टॉप 'हीरोइन'

Hindi

करीना कपूर की चार जनरेशन हैं फिल्म इंडस्ट्री से

करीना कपूर खान 21 सितंबर को 43 वां जन्मदिन मना रही हैं। साल 1980 में पैदा हुईं करीना को एक्टिंग का हुनर विरासत में मिला है ।

Image credits: kareena kapoor khan instagram
Hindi

रिफ्यूजी फिल्म हुई ऑफर

करीना कपूर खान को फिल्में हासिल करने के लिए को मशक्कत नहीं करनी पड़ी । करीना को बिना किसी स्ट्रगल के रिफ्यूजी फिल्म ऑफर की गई थी ।

Image credits: instagram
Hindi

अभिषेक बच्चन के साथ किया बॉलीवुड में डेब्यू

पहली फिल्म में करीना कपूर और अभिषेक बच्चन की जोड़ी ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया था ।

Image credits: instagram
Hindi

करीना को चमेली ने दिलाई एक्ट्रेस के तौर पर पहचान

करीना कपूर खान ने इसके बाद कई फिल्मों में काम किया लेकिन उनके किरदार को असली पहचान चमेली फिल्म से मिली थी ।

Image credits: Kareena Kapoor instagram
Hindi

कॉलगर्ल के किरदार में फूंकी जान

चमेली में करीना कपूर ने कॉलगर्ल का किरदार अदा किया था । इस मूवी का डायरेक्शन सुधीर मिश्रा ने किया था ।

Image credits: Instagram
Hindi

चमेली के लिए मिला फिल्म फेयर अवार्ड

चमेली में बेहतरीन अदायगी के लिए करीना कपूर खान को फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह में स्पेशल जूरी अवॉर्ड दिया गया था।

Image credits: kareena kapoor khan instagram
Hindi

ओमकारा

ओमकारा मूवी में भी करीना कपूर की एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया था । इसमें उन्हें फिल्मफेयर का क्रिटिक्स अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस भी दिया गया था।

Image credits: Facebook
Hindi

जब वी मेट

साल 2007 में जब वी मेट मूवी ने करीना की पॉप्युलैरिटी को कई गुना बढ़ा दिया था। करीना ने चुलबुली लड़की का किरदार अदा किया था । इस मूवी के बाद तो वे टॉप एक्ट्रेस में शुमार हो गई थीं ।

Image credits: our own
Hindi

हीरोइन

मधुर भंडारकर की हीरोइन Women Oriented मूवी थी । इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था ।

Image credits: Getty
Hindi

उड़ता पंजाब

उड़ता पंजाब में करीना कपूर ने डॉक्टर का किरदार निभाया था । पंजाब में ड्रग्स के शिकार युवाओं पर बेस्ड इस फिल्म ने समाज को आइना दिखाया था । 

Image Credits: Getty