करीना कपूर खान 21 सितंबर को 43 वां जन्मदिन मना रही हैं। साल 1980 में पैदा हुईं करीना को एक्टिंग का हुनर विरासत में मिला है ।
करीना कपूर खान को फिल्में हासिल करने के लिए को मशक्कत नहीं करनी पड़ी । करीना को बिना किसी स्ट्रगल के रिफ्यूजी फिल्म ऑफर की गई थी ।
पहली फिल्म में करीना कपूर और अभिषेक बच्चन की जोड़ी ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया था ।
करीना कपूर खान ने इसके बाद कई फिल्मों में काम किया लेकिन उनके किरदार को असली पहचान चमेली फिल्म से मिली थी ।
चमेली में करीना कपूर ने कॉलगर्ल का किरदार अदा किया था । इस मूवी का डायरेक्शन सुधीर मिश्रा ने किया था ।
चमेली में बेहतरीन अदायगी के लिए करीना कपूर खान को फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह में स्पेशल जूरी अवॉर्ड दिया गया था।
ओमकारा मूवी में भी करीना कपूर की एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया था । इसमें उन्हें फिल्मफेयर का क्रिटिक्स अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस भी दिया गया था।
साल 2007 में जब वी मेट मूवी ने करीना की पॉप्युलैरिटी को कई गुना बढ़ा दिया था। करीना ने चुलबुली लड़की का किरदार अदा किया था । इस मूवी के बाद तो वे टॉप एक्ट्रेस में शुमार हो गई थीं ।
मधुर भंडारकर की हीरोइन Women Oriented मूवी थी । इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था ।
उड़ता पंजाब में करीना कपूर ने डॉक्टर का किरदार निभाया था । पंजाब में ड्रग्स के शिकार युवाओं पर बेस्ड इस फिल्म ने समाज को आइना दिखाया था ।