कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif ) 16 जुलाई को अपना 41 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं।
Image credits: @Vicky Kaushal instagram
Hindi
पति विक्की कौशल ने शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
कैटरीना कैफ के बर्थडे पर उनके पति विक्की कौशल ने अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं.
Image credits: @Vicky Kaushal instagram
Hindi
साल 2021 में विक्की कौशल से की शादी
कैटरीना कैफ ने साल 2021 में सबको चौंकाते हुए विक्की कौशल को अपना हमसफर बनाया था।
Image credits: @Vicky Kaushal instagram
Hindi
बॉलीवुड का क्यूट कपल बनी कैटरीना- विक्की की जोड़ी
बीते 3 सालों में कैटरीना और विक्की कौशल के बीच बेहतरीन बॉन्डिंग देखनी को मिली है।
Image credits: @Vicky Kaushal instagram
Hindi
विक्की कौशल ने शेयर की अनसीन पिक्चर्स
कैटरीना कैफ के जन्मदिन के मौके पर विक्की कौशल ने पत्नी के साथ कुछ बेहद रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं।
Image credits: @Vicky Kaushal instagram
Hindi
विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ को दी बधाई
विक्की कौशल ने अपनी इस पोस्ट प्यारा सा नोट लिखा- "तुम्हारे साथ यादें बनाना मेरी लाइफ का सबसे फेवरेट हिस्सा है। हैप्पी बर्थडे मॉय लव ।
Image credits: @Vicky Kaushal instagram
Hindi
पूजा करते दिखे विक्की कौशल, कैटरीना कैफ
विक्की कौशल द्वारा शेयर की गई एक तस्वीर में कैटरीन कैफ एक छोटे से मंदिर में पूरी श्रद्धा से हाथ जोड़े बैठी दिख रही हैं। वहीं विक्की कौशल ध्यान मगन दिख रहे हैं।
Image credits: @Vicky Kaushal instagram
Hindi
फैंस ने दी कैटरीना को जन्मदिन की बधाई
कैटरीना के फैंस ने तस्वीरों के बंच से कैटरीना कैफ की प्रेगेनेंसी का पुट निकाल लिया है। एक नेटीजन्स ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए बच्चे के जल्द आने की उम्मीद भी जता दी हैं।